Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: रैंकिंग में दिल्ली बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, जानिए विश्व के कौन से अन्य शहरों में हवा है सबसे ज्यादा जहरीली

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 09:03 AM (IST)

    भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहा है। दुनिया के सबसे प्रदूषित 109 देशों की सूची में भारत के 3 शहर हैं। जिसमें राजधानी दिल्ली कोलकाता और मुंबई है। स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में 22 नवंबर को राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है।

    Hero Image
    स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में 22 नवंबर को राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहा है। दुनिया के सबसे प्रदूषित 110 देशों की सूची में भारत के 3 शहर हैं। जिसमें राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई है। स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में 22 नवंबर को राजधानी दिल्ली पहले नंबर पर है। आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग देखने से पता चलता है कि 254 एक्यूआई के साथ दिल्ली पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद रैंकिंग में चौथे स्थान पर 216 एक्यूआई के साथ कोलकाता शहर है। इसके बाद दसवें स्थान पर मुंबई का नंबर आता है, जहां एक्यूआई 155 रिकॉर्ड किया गया। आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में बांग्लादेश का ढाका शहर पांचवें स्थान पर है, जहां एक्यूआई 188 है। इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के दो शहर कराची और लाहौर है। कराची का एक्यूआई 230 है और लाहौर का एक्यूआई 222 दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: हल्के बादल और धूप के बीच ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

    वहीं, आईक्यूएयर की वर्ल्ड लाइव रैंकिंग में छठवें स्थान पर वियतनाम की राजधानी हनोई है। यहां का एक्यूआई लेवल 183 है। रैंकिंग में सातवें स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात देश का दुबई शहर है। यहां का एक्यूआई लेवल 176 है।

    इंडेक्स में आठवें स्थान पर उत्तर मैसेडोनिया की राजधानी स्कोपिये है, जहां का एक्यूआई लेवल 172 है। नौवें स्थान पर चीन की राजधानी बीजिंग है। बीजिंग में बुधवार को एक्यूआई 172 है। आगे की रैंकिंग में चीन का चेंगदू शहर है। यहां का एक्यूआई लेवल 152 है। इसके अलावा वियतनाम का हो ची मिन्ह शहर है। यहां का एक्यूआई लेवल 152 है।

    जानें भारत के प्रमुख शहरों का हाल

    भारत के सबसे प्रदूषित शहर अनुमानित AQI
    दिल्ली 254
    मुंबई 155
    लखनऊ 167
    पटना 246
    हैदराबाद 78
    अहमदाबाद 117
    भोपाल 137
    इंदौर 213

    यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्लीवालों को मिलेगा ठंड का टॉर्चर, हिमाचल की सड़कों पर जमी बर्फ; अगले 6 दिनों में यहां बारिश बनेगी आफत

    देश के टॉप 10 प्रदूषित शहर

    देश के कई शहरों में इस समय एक्यूआई 200 के पार है। कुछ शहरों में तो 300 के पार है। इन शहरों में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए सांस लेना एकदम मुश्किल होता जा रहा है। हर वक्त सांस लेने में तकलीफ और कई तरह की परेशानियां हो रही है।