Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने संभाला वायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार, कारगिल युद्ध में ले चुके हैं भाग

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 03 May 2025 02:19 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद बने तनाव के बीच भारतीय सेना में बड़े बदलाव हुए हैं। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को वायुसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल एसपी धारकर का स्थान लिया है जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी एनडीए और यूएस एयर कमांड एंड स्टाफ कालेज के पूर्व छात्र लड़ाकू पायलट परीक्षण पायलट हैं।

    Hero Image
    एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने संभाला वायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार (फोटो- जागरण)

     पीटीआई, नई दिल्ली। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को वायुसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल एसपी धारकर का स्थान लिया है जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए।

    पहले यहां कार्यरत थे तिवारी

    वायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार संभालने से पहले, एयर मार्शल तिवारी गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्यरत थे। वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।

    एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी एनडीए और यूएस एयर कमांड एंड स्टाफ कालेज के पूर्व छात्र, लड़ाकू पायलट, परीक्षण पायलट हैं। उन्हें 3600 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान कई महत्वपूर्ण मिशनों में भी भाग लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेफ्टिनेंट जनरल राणा के एक जून को कार्यभार संभाल सकते हैं

    वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा रक्षा खुफिया एजेंसी (डीजी डीआइए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) के अगले कमांडर-इन-चीफ होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल राणा के एक जून को कार्यभार संभाल सकते हैं।