Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एअर इंडिया बड़े विमानों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में करेगी 15 प्रतिशत की कटौती, अहमदाबाद हादसे के बाद कंपनी का बड़ा फैसला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:36 AM (IST)

    एअर इंडिया मध्य जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों के परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। एक बयान में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि वह अतिरिक्त एहतियात के तौर पर बड़े बोइंग 777 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाएगी। एअर इंडिया ने हाल ही में परिचालन संबंधी परेशानी का सामना किया है।पिछले छह दिनों में इसकी कम से कम 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हुई हैं।

    Hero Image
    एअर इंडिया बड़े विमानों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में करेगी 15 प्रतिशत की कटौती (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, मुंबई। एअर इंडिया मध्य जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों के परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। एक बयान में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि वह अतिरिक्त एहतियात के तौर पर बड़े बोइंग 777 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही

    एअर इंडिया ने हाल ही में परिचालन संबंधी परेशानी का सामना किया है। पिछले छह दिनों में इसकी कम से कम 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हुई हैं। जारी बयान में कहा गया है कि इंजीनियरिंग स्टाफ और एअर इंडिया के पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।

    इस बीच एअर इंडिया ने रख-रखाव और तकनीकी कारणों से बुधवार को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद कर दिया। इनमें से दो उड़ानें यात्रियों के विमान में चढ़ने के बाद रद की गईं।

    कई उड़ान की गई रद

    एयरलाइन ने कहा है कि उसे 18 जून की अपनी टोरंटो-दिल्ली उड़ान एआइ188 को रख-रखाव और परिचालन के लिए निर्धारित मानदंडों के तहत रद करना पड़ा। उड़ान रद होने के बाद विमान में पहले से सवार यात्रियों को उतार दिया गया। इसके अलावा दुबई से दिल्ली की उड़ान एआइ 996 को तकनीकी कारणों से रद कर दिया गया।

    यात्रियों को विमान में चढ़ने के बाद उतार दिया गया

    यात्रियों को विमान में चढ़ने के बाद उतार दिया गया। वहीं, बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से जाने वाली उड़ान एआइ 2145 को भी रद कर दिया गया। इसे बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटने की सलाह दी गई थी। विमान सुरक्षित दिल्ली वापस आ गया। यहां सभी यात्रियों को उतार लिया गया।

    एअर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को पूर्ण धन वापसी की पेशकश भी की गई है। गौरतलब है कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया था।

    हैदराबाद हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना फर्जी निकली

    हैदराबाद स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे में बम होने की सूचना ईमेल के जरिये दी गई। जांच के बाद यह सूचना फर्जी पाई गई। हवाई अड्डा प्राधिकरण को बुधवार सुबह ईमेल मिला। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हवाई अड्डे की अच्छी तरह से तलाशी ली। जांच के दौरान अग्निशमन सेवा को भी तैनात किया गया। बम की सूचना फर्जी पाई गई। मामले की जांच की जा रही है।

    मुंबई-लखनऊ एअर इंडिया की फ्लाइट अचानक निरस्त

    मुंबई-लखनऊ एअर इंडिया की फ्लाइट को बुधवार को अचानक निरस्त कर दिया गया। दिल्ली में भारी बारिश से बाद हुए डायवर्जन से इस फ्लाइट को निरस्त करना पड़ा। वहीं, कोलकाता-लखनऊ इंडिगो का विमान 6ई- 856 आधा घंटे, लखनऊ-दिल्ली एअर इंडिया का विमान एआइ-2478 सवा घंटे, एआइ-2461 लखनऊ से 1:30 घंटे, एआइ- 811 एक घंटे प्रभावित हुआ।

    यह भी पढ़ें- युद्धग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों का जत्था पहुंचा भारत, खुशी से झूम उठे घरवाले