Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: प्लेन में सवार 241, 34 अन्य... अहमदाबाद विमान हादसे में 275 लोगों ने गंवाई जान

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:31 PM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे में कुल 241 विमान यात्रियों और 34 अन्य लोगों की मौत हुई थी। गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के अनुसार, डीएनए जांच से 259 मृतकों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें 199 भारतीय, 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। अब तक 256 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।  

    Hero Image

    अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 275 लोगों की मौत हो गई। (फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों की आधिकारिक लिस्ट सामने आ चुकी है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विमान में शामिल 241 लोगों की दुर्घटना में मौत हुई थी। वहीं, 34 अन्य लोगों की मौत हुई थी। कुल मिलाकर 275 लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा जानकारी के मुताबिक, डीएनए जांच से 259 मृतकों की पहचान की जा चुक है। वहीं, 256 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तीन ब्रिटिश नागरिकों के शव विमान से भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

    अस्पताल में जिन 259 मृतकों की पहचान हुई है उनमे 199 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 52 ब्रिटिश और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। 259 में से 6 मृतकों की पहचान चेहरे से की गई। वहीं शेष की पहचान डीएनए टेस्टिंग से सुनिश्चित की गई।