Air India Flights: एयर इंडिया की उड़ानों में मिल रहे लजीज खाने, पेश किया गया नया 'मेन्यू' लिस्ट
कोरोना काल में अधिकतर एयरलाइंस नुकसान में चली गईं। इनमें एयर इंडिया भी है। जनवरी 2022 में यह टाटा के अधिकार में चला गया। इसके बाद से सुधार की कोशिशें ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। Air India Menu List: अब एयर इंडिया की उड़ानों में सफर कर रहे यात्री लजीज खाने का लुत्फ ले सकते हैं। दरअसल एयरलाइन पर भी त्योहारों का खुमार दिख रहा है। इसके मद्देनजर एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में 1 अक्टूबर से यात्रियों को नया मेन्यु लिस्ट दिया जा रहा है। इसमें एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट और हेल्दी रेसीपीज को शामिल किया गया है।
त्योहारों को देखते हुए 'एयर इंडिया' ने अपने यात्रियों के लिए नया मेन्यू लिस्ट पेश किया है। अब देश भर में एयर इंडिया की उड़ानों में इस नए मेन्यू लिस्ट के तहत खाना परोसा जा रहा है। इसी साल जनवरी में एयर इंडिया को टाटा ने टेक ओवर कर लिया था।
भारतीयता के साथ तैयार की गई है नई मेन्यू
एयरलाइंस ने अपनी रिलीज में बताया कि मेन्यू में हेल्दी खाने, ट्रेंडी एपेटाइजर व स्वादिष्ट मिठाइयों को शामिल किया गया है। इसमें भारत की पारंपरिक झलक देखने को मिल रही है। एयर इंडिया में इनफ्लाइट सर्विसेज के प्रमुख संदीप वर्मा ने बताया, 'नए मेन्यु के विकल्पों में इस तरह से आइटम रखे गए हैं कि यात्रियों को यह पसंद आए। साथ ही स्वास्थ्यवर्धक भी हो। हम इस नए मेन्यु की शुरुआत के साथ काफी उत्साहित हैं। साथ ही इंटरनेशन मेन्यु की भी तैयारी कर रहे हैं।'
कोरोना काल से नुकसान में चली गई एयरलाइन
पिछले माह एयर इंडिया ने 'Vihaan.AI' का अनावरण किया था। लगातार नुकसान में रह रही एयरलाइन अपनी सेवा को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसने अपनी फ्लीट का विस्तार कर लिया है। साथ ही मार्केट शेयर को भी इसने बढ़ा लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।