पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, Air India और IndiGo ने लिया ये बड़ा फैसला
पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से इंडिगो-एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो और एयर इंडिया ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद यात्रियों को सेवा में व्यवधान की चेतावनी दी है। एयर इंडिया ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूरोप और मध्य पूर्व की कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार कुछ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। इस कड़ी में भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से इंडिगो-एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
भारतीय एयरलाइनों ने जारी किया बयान
इंडिगो और एयर इंडिया ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद यात्रियों को सेवा में व्यवधान की चेतावनी दी है। एक्स पर पोस्ट पर दोनों ने कहा कि उड़ान मार्ग बदलने के कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं, जिससे वैकल्पिक विस्तारित मार्ग लिए जा सकते हैं।
#6ETravelAdvisory: In view of the ongoing situation and Pakistan air space closure, a few international flight schedules may be impacted. We’re working to minimise the inconvenience. Check your flight status https://t.co/ll3K8PwtRV and rebooking options https://t.co/51Q3oUe0lP pic.twitter.com/mdnVObO0ON
— IndiGo (@IndiGo6E) April 24, 2025
एयर इंडिया ने कहा- अमेरिका, यूरोप की उड़ानें हो सकती है प्रभावित
एयर इंडिया ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व की कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। दोनों एयरलाइनों ने कहा कि उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद है और यात्रियों से हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले उड़ान के समय और कार्यक्रम की दोबारा जांच करने का आग्रह किया।
पाकिस्तान ने बौखलाहट में बंद किया हवाई क्षेत्र
कुछ घंटे पहले पाकिस्तान ने सभी भारतीय स्वामित्व वाली या संचालित एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। यह पहलगाम आतंकी हमले के लिए जवाबी कार्रवाई के पहले सेट के रूप में भारत द्वारा वीजा निलंबन और सिंधु जल संधि सहित कई कूटनीतिक उपायों के बाद हुआ था।
शिमला समझौते को लेकर पाकिस्तान बड़ा कदम उठा सकता है
पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब भारत की कोई भी एयरलाइन पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल कर नहीं जा पाएगी साथ ही पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को भी बंद करने की घोषणा की है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शिमला समझौते को लेकर पाकिस्तान बड़ा कदम उठा सकता है। सीसीएस की बैठक के बाद स्थिति ज्यादा स्पष्ट होगी।
पीएम मोदी ने नहीं इस्तेमाल किया पाकिस्तानी एयरस्पेस
पहलगाम हमले से पहले पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर रवाना हुए थे, लेकिन हमले की खबर सुनते ही उन्हौंने अपना दौरा रद कर दिया और वापस लौट आए थे। गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी का विमान सऊदी अरब जाते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस से होकर गुजरा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।