Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी खराबी के कारण विशाखापत्तनम जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान रद, पूर्व उपराष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं को झेलनी पड़ी मुसीबत

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 06:14 AM (IST)

    विशाखापत्तनम जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण बृहस्पतिवार को रद कर दी गई। यहां एक अधिकारी ने यह जानकरी दी। पूर्व उपराष्ट्रपति एम  ...और पढ़ें

    Hero Image

    तकनीकी खराबी के कारण विशाखापत्तनम जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान रद

    पीटीआई, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के निकट गन्नावरम हवाई अड्डे पर विशाखापत्तनम जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण बृहस्पतिवार को रद कर दी गई। यहां एक अधिकारी ने यह जानकरी दी।

    पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री के अत्चन्नायडू और वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता बी सत्यनारायण उन यात्रियों में शामिल थे जिन्हें अपनी यात्रा रद करनी पड़ी। विजयवाड़ा हवाई अड्डे के निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने पीटीआई से कहा कि इंजन में कुछ खराबी के कारण उड़ान रद कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड्डी के अनुसार, गुरुवार को रात करीब 8:30 बजे विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस बीच, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी खराबी की पहचान उड़ान भरने से पहले ही कर ली गई थी।