एअर इंडिया फ्लाइट से आधी रात को उतारे गए 200 से अधिक यात्री, सामने आई ये वजह
सिंगापुर जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान AI2380 में 200 से अधिक यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानी हुई। विमान का एअर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के कारण यात्रियों को दो घंटे तक विमान में बैठने के बाद उतार दिया गया। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान रात 11 बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन देरी हो गई। यात्रियों को टर्मिनल भवन ले जाया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज़्यादा यात्रियों को बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब था।
बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होने वाली उड़ान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई।
एअर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति थी खराब
विमान में मौजूद पीटीआई के एक पत्रकार के अनुसार, विमान का एअर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब थी।
लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद, सभी यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल ने 200 से ज़्यादा यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले का कोई खास कारण नहीं बताया।
एअर इंडिया की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में यात्री अखबारों और पत्रिकाओं से हवा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'बंगाल को बंगाल ही चलाएगा, दिल्ली नहीं', सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर बोला तीखा हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।