Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से इंदौर जा रही Air India की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने क्यों कहा- 'PAN-PAN...' ?

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:24 PM (IST)

    इंदौर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी दिखने पर एटीसी को जानकारी दी। विमान में 161 यात्री थे। सुरक्षा के तहत विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस और CISF की टीमें तैनात की गईं।

    Hero Image
    इंदौर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एअर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। लैंडिंग से पहले पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी नजर आई थी, जिसके बाद उसने एटीसी को इसकी जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 161 यात्री सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-1028 के पायलट को लैंडिंग से पहले इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिली। इसके बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

    वापस भेजा जाएगा विमान

    एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीमें तैनात कर दी गईं। विमान सुबह 9.54 बजे सुरक्षित तरीके से उतारा गया। फिलहाल तकनीकी टीम विमान में खराबी की जांच कर रही है। इसके बाद विमान को दिल्ली वापस भेजा जाएगा।

    फ्लाइट हुई कैंसिल

    जानकारी के मुताबिक, यही फ्लाइट इंदौर से यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली जाती है। इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से अभी फ्लाइट एयरपोर्ट पर खड़ी है। वापसी की उड़ान संख्या IX-1029 जो सुबह 10.05 बजे इंदौर से दिल्ली जाती है, उसे कैंसिल कर दिया गया है।

    बाढ़ और उफनती नदियों ने मचाया तांडव; पंजाब, दिल्ली और हिमाचल त्रस्त, मानसून ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner