Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉयलेट के कारण टोरंटो से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान फ्रैंकफर्ट डायवर्ट, 2 महीने में ऐसा दूसरा मामला

    टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट किया गया है। विमान ने लगभग 6 घंटे पहले ही उड़ान भरी थी तभी एयरलाइन्स कंपनी को ऐसा फैसला लेना पड़ा। दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट के टॉयलेट ब्लॉक हो गए हैं। दो महीने में ये दूसरा ऐसा मामला है जब एयरइंडिया के विमान को डायवर्ट किया गया है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 06 May 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    टोरंटो से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान डायवर्ट (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया की टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट किया गया है। दरअसल दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट के टॉयलेट ब्लॉक हो गए हैं। विमान ने लगभग 6 घंटे पहले ही उड़ान भरी थी तभी ये टॉयलेट में ये समस्या सामने आई। इस वजह से दिल्ली आ रही फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट किया गया। इसके बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपर्क करने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ान को डायवर्ट किया गया था। एयरलाइन सूत्रों ने कहा कि उड़ान AI188 को फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा क्योंकि कुछ शौचालय अनुपयोगी थे। इसके बाद कुछ घंटे इंतजार करने के बाद विमान वापस दिल्ली को ओर रवाना हुआ।

    बता दें कि यह दो महीने से भी कम समय में कम से कम दूसरा मामला था जब एयर इंडिया के वाइड बॉडी विमान को शौचालयों में रुकावट के कारण बीच रास्ते से लौटना पड़ा।

    दो महीने में ऐसा दूसरा मामला 

    इससे पहले 6 मार्च को शिकागो से दिल्ली जाने वाली उड़ान AI126 इसी समस्या के कारण 10 घंटे से अधिक समय तक हवा में रहने के बाद अमेरिकी शहर लौट आई थी। 2 मई को टोरंटो से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान भरने वाली उड़ान AI188 को तकनीकी समस्या के कारण फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट किया गया था।

    वहीं फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार उड़ान को बोइंग 7770-337 (ER) विमान से संचालित किया गया था। प्लेनस्पॉटर्स डॉट नेट वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, यह विमान 15.8 साल पुराना था।

    क्यों आ रही ऐसी समस्या?

    एक सूत्र ने इसको लेकर कहा था कि पुराने बेड़े और यात्रियों के व्यवहार के कारण एयर इंडिया के विमानों को अल्ट्रा-लॉन्ग हॉल रूट्स पर संचालित करने में समस्याएं आ रही हैं। अमेरिका और कनाडा के रूट्स पर उड़ान भरने वाले ज्यादातर वाइड बॉडी प्लेन पुराने हैं, जिसके कारण प्लंबिंग की समस्याएं आती रहती हैं।

    पाइप पुराने और आपस में जुड़े हुए हैं, और जब भी कोई अपशिष्ट टैंक जाम हो जाता है, तो यह विमान के आधे शौचालयों को ब्लॉक कर देता है। सूत्र ने कहा कि आम तौर पर, वाइड बॉडी प्लेन पर दो टैंक होते हैं, जिनसे ये शौचालय पाइप जुड़े होते हैं। इसके अलावा, सूत्र ने कहा कि कुछ यात्री लापरवाही से शौचालय में कचरा फेंक देते हैं, जिससे सिस्टम जाम हो जाता है।