एयर इंडिया ने किया एयरबस A350 एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला, अगले साल मार्च तक होगी डिलीवरी
Airbus A350 aircraft एयर इंडिया ने एयरबस ए 350 एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला किया है। साल 2006 से अब तक एयर इंडिया ने एक भी एयरक्राफ्ट का सौदा नहीं किया है। साल 2006 में इसने यूरोपीय एयरक्राफ्ट निर्माता एयरबस से 111 एयरक्राफ्ट के लिए आर्डर दिया था।

नई दिल्ली, प्रेट्र। Airbus A350 aircraft : टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने A350 एयरक्राफ्ट को खरीदन के लिए डील करने का फैसला लिया है। जिसकी डिलीवरी अगले साल मार्च तक हो सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस डील के तहत कितने एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे। बता दें कि साल 2006 से अब तक एयर इंडिया ने एक भी नए एयरक्राफ्ट का सौदा नहीं किया है। 2006 में इसने यूरोपीय एयरक्राफ्ट निर्माता एयरबस को 111 एयरक्राफ्ट के लिए आर्डर दिया था।
तैयारियों में जुटी है एयर इंडिया, सीनियर पायलटों से ट्रेनिंग को लेकर हो रही है बात
इस डील के तहत विमानन कंपनी को अपना पहला विमान अगले साल मार्च तक मिलने की उम्मीद है। एयर इंडिया की ओर से खरीदे जाने वाले एयरक्राफ्ट की संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों की माने तो एयर इंडिया इसे लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसने अपने सीनियर पायलटों से ए350 विमान के संचालन के लिए ट्रेनिंग को लेकर पूछताछ भी की है।
इसका फ्यूल टैंक होता है काफी बड़ा
एयरबस ए350 जैसी चौड़ी बाडी वाले प्लेन का फ्यूल टैंक काफी बड़ा होता है। यह भारत और अमेरिका के बीच की लंबी दूरी को तय करने की अनुमति देता है। 27 जनवरी को टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। बता दें कि पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन बोली लगाने में जीत गई थी। बुधवार को सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया ने सीनियर पायलटों से पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें A350 एयरक्राफ्ट को उड़ाने में रुचि है या नहीं।
एयर इंडिया के पायलटों को बोइंग के इस एयरक्राफ्ट को उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है। इसलिए उन्हें कन्वर्जन ट्रेनिंग करनी है ताकि वे एयरबस के A350 एयरक्राफ्ट का संचालन कर सकें। एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, एयरलाइन के पास कुल 49 ऐसे एयरक्राफ्ट (wide-bodied) हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।