Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India: एअर इंडिया की सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद, बोइंग 787 बेड़े में कोई खामी नहीं; जांच के बाद DGCA का खुलासा

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:35 PM (IST)

    विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एअर इंडिया ने 12 जून से 17 जून 2025 (शाम 6 बजे तक) के बीच में 83 वाइड-बॉडी उड़ानें रद की हैं। DGCA ने यह भी कहा है कि एअर इंडिया के 33 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में से 24 सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं।

    Hero Image
    पांच दिन में एअर इंडिया ने 83 उड़ाने की रद। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। अहमदाबाद विमान हादसे के चलते अब तक के सबसे बड़े संकट का सामना कर रही एअर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को विभिन्न कारणों से सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद करनी पड़ीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान में गड़बड़ी के कारण यात्रियों को बीच में यानी कोलकाता में ही विमान से उतरना पड़ा। फ्लाइटें रद होने से यात्री हलकान रहे।

    ड्रीलाइनर विमान की जांच के दिए गए थे आदेश

    टाटा समूह द्वारा तीन साल पहले खरीदी गई एअर इंडिया ने कहा कि विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा ड्रीमलाइनर बेड़े की कड़ी जांच किए जाने के कारण एअर इंडिया ने छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद कर दीं, जबकि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान को विमान की अनुपलब्धता के कारण रद कर दिया गया। बता दें कि एअर इंडिया यूके और यूरोप के लिए बी 787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर का संचालन करती है।

    कई बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हुए रद

    मंगलवार को रद होने वाली एअर इंडिया की ज्यादातर फ्लाइटों के विमान बोइंग ड्रीमलाइनर हैं। एअर इंडिया के सामने यह संकट ऐसे समय आया है जबकि जांच टीमें यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि बीते 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान एआइ 171 के हादसे की वजह क्या थी? इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों समेत 275 लोगों की जान गई थी।

    दिल्ली-पेरिस फ्लाइट को उड़ान पूर्व जांच के दौरान कुछ समस्याओं का पता चलने के बाद रद कर दिया गया। दिन के दौरान रद की गई अन्य उड़ानों में बेंगलुरु-लंदन, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-वियना, दिल्ली-दुबई और सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान शामिल हैं। इससे पहले दिन में एक बयान में एअर इंडिया ने कहा कि दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट एआइ 143 को रद कर दिया गया है क्योंकि अनिवार्य प्री-फ्लाइट चेक में एक दिक्कत सामने आई, जिसे ठीक किया जा रहा है''।

    हालांकि एअर इंडिया ने प्री-फ्लाइट चेक के दौरान सामने आई समस्या के बारे में विस्तार से नहीं बताया। एअर इंडिया ने कहा, ''हालांकि, पेरिस चा‌र्ल्स डी गाल हवाई अड्डे पर रात के संचालन पर प्रतिबंध के तहत आने वाली उड़ान को देखते हुए उक्त फ्लाइट को रद कर दिया गया है। उधर एयरलाइन ने 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुई अहमदाबाद-लंदन उड़ान को एआइ 171 की बजाय नए कोड एआइ 159 के साथ शुरू करने का एलान किया मगर विमान की अनुपलब्धता के कारण मंगलवार को यह फ्लाइट रद करनी पड़ी।

    एयरलाइन ने उन दावों से खारिज कर दिया कि तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद हुई। विमान को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर तीन बजे रवाना होना था।एअर इंडिया ने अपनी सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे कोलकाता में निर्धारित ठहराव पर ही समाप्त कर दिया।

    विमान बोइंग 777-200 एलआर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात पौने एक बजे कोलकाता हवाईअड्डे पर पहुंचा। उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आगे की उड़ान खत्म कर दी गई और उसमें सवार सभी 211 यात्रियों को बाद में दूसरे विमान से मुंबई ले जाने की व्यवस्था की गई। आमतौर पर एयरलाइन सैन फ्रांसिस्को से सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरती है, लेकिन पाकिस्तानी और ईरानी हवाई क्षेत्र के बंद होने सहित अन्य भू-राजनीतिक घटनाओं के कारण एअर इंडिया को अपना मार्ग बदलना पड़ा और कोलकाता में तकनीकी ठहराव लेना पड़ा।

    एयरलाइन ने कहा कि वह होटल में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करा रही है और यात्रियों द्वारा विकल्प चुनने पर रद्दीकरण या पूर्ण धन वापसी की पेशकश भी कर रही है। यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

    यह अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें हुई रद

    • अहमदाबाद- लंदन
    • दिल्ली-वियना
    • लंदन-अमृतसर
    • दिल्ली-दुबई
    • बेंगलुरु-लंदन
    • दिल्ली-पेरिस
    • सैन फ्रांसिस्को- मुंबई

    इंडिगो की कोच्चि-दिल्ली फ्लाइट में बम की धमकी, निरीक्षण के लिए नागपुर में उतारा विमान

    मस्कट से मंगलवार को यहां पहुंचे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिली। इसके बाद निरीक्षण के लिए विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

    कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआइएएल) ने कहा कि इंडिगो की उड़ान के बारे में आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली थी। यह फ्लाइट 157 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ सुबह 9:31 पर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

    डीजीसीए ने कहा- एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े में चिंता की कोई बात नहीं

    भारत के विमानन विनियामक डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े में जांच के दौरान पाया गया कि ¨चता की कोई बात नहीं है। कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई है। डीजीसीए ने कहा- ''विमान और संबंधित रखरखाव प्रणालियां मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाई गईं।''