Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India की एयर होस्टेस से लंदन के होटल में मारपीट, कमरे में घुसा हमलावर; हैंगर से मारा और फर्श पर घसीटा

    Air India hostess assaulted लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की होस्टेस से मारपीट का मामला सामने आया है। एक होटल में एयर होस्टेस के कमरे में एक अज्ञात हमलावर ने बेरहमी से हमला किया। एयर होस्टेस के कमरे में अनजान शख्स घुस गया और उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावर ने कपड़े के हैंगर से होस्टेस को मारा और फिर उसे फर्श पर घसीटा।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 18 Aug 2024 10:57 AM (IST)
    Hero Image
    Air India hostess assaulted एयर इंडिया की होस्टेस से मारपीट।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Air India hostess assaulted एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस के साथ लंदन के एक होटल में मारपीट का मामला सामने आया है। एक होटल में एयर होस्टेस के कमरे में एक अज्ञात हमलावर ने बेरहमी से हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में हुई मारपीट 

    आरोप है कि एयर होस्टेस के कमरे में अनजान शख्स घुस गया और उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावर ने कपड़े के हैंगर से होस्टेस को मारा और फिर उसे फर्श पर घसीटा। गनीमत यह रही कि चीख पुकार मचने से बगल वाले कमरों में मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आ गए और हमलावर को पकड़ लिया।

    एयर इंडिया ने की घटना की पुष्टि

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जो अब मामले की जांच कर रही है। एयरलाइन ने यह भी आश्वासन दिया कि एयर होस्टेस को मनोवैज्ञानिक सहायता मिल रही है और इस बात पर जोर दिया कि वे इस कठिन समय में पूरी तरह से उसके साथ खड़े हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा,

    हम अपने सहयोगी और उनकी व्यापक टीम को पेशेवर परामर्श सहित हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा संचालित एक होटल में घुसपैठ की एक अवैध घटना से बहुत दुखी हैं, जिसने हमारे चालक दल के सदस्यों में से एक को प्रभावित किया। एयर इंडिया स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कानून की पूरी सीमा तक मामले को आगे बढ़ाने और होटल प्रबंधन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। हम अनुरोध करते हैं कि इसमें शामिल लोगों की गोपनीयता का सम्मान किया जाए।

    एयरलाइन ने आगे कहा कि वह इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रही है और एयर होस्टेस के लिए न्याय की मांग करने के लिए प्रतिबद्ध है। एयरलाइन ने इस दौरान उसकी सुरक्षा, गोपनीयता और भलाई का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया है।