Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खामी, 12 मिनट में ही वापस लौटी फ्लाइट

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 09:57 AM (IST)

    मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया 581 के विमान में रविवार सुबह तकनीकी समस्या आ गई जिसकी वजह से सुबह 6.13 बजे पुशबैक के बाद 6.25 बजे यह वापस एयरपोर्ट आ गया।

    Hero Image
    एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खामी

    नई दिल्ली, एएनआइ। मुंबई-कालीकट सेक्टर में संचालित एयर इंडिया 581 में रविवार को तकनीकी समस्या आ गई, जिसकी वजह से सुबह 6.13 बजे पुशबैक के बाद विमान 6.25 बजे वापस एयरपोर्ट पर आ गया। इंजीनियरिंग जांच के बाद विमान को फिर से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान में सवार थे 114 यात्री

    एयरलाइन ने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान रविवार को 'तकनीकी समस्या' के कारण तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पुश बैक के बाद जब विमान वापस खाड़ी में लौटा तो उसमें 114 यात्री सवार थे।

    एयरलाइन ने कहा कि मुंबई-कालीकट सेक्टर पर चलने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 581, 'तकनीकी समस्या' के कारण सुबह 6.13 बजे पुश बैक के बाद सुबह 6.25 बजे वापस आई।

    जांच के बाद विमान को फिर से किया गया रवाना

    विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले पूरी तरह से इंजीनियरिंग जांच की गई थी। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान ने आखिरकार सुबह 9.50 बजे अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी।

    ये भी पढ़ें: Air India ने चाइना डेवलपमेंट बैंक एविएशन से छह A 320 Neo Aircraft लीज पर लिए, इस साल से शुरू होगी डिलीवरी

    ये भी पढ़ें: Air India में जल्द मिलेगा प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, एयरलाइन के सीईओ ने बताया पूरा प्लान