Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री पर भड़के ओवैसी, बोले- 'यह गंदगी है, जेल भेज देना चाहिए'

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:07 PM (IST)

    कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने शाह के बयान को गंदगी बताते हुए उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने और जेल भेजने की मांग की। ओवैसी ने कहा कि शाह का बयान एक समुदाय के प्रति उनकी नफरत दर्शाता है और भाजपा को इस मामले में मिसाल पेश करनी चाहिए।

    Hero Image
    ओवैसी ने विजय शाह के बयान को गंदगी बताया (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा के मंत्री विजय शाह के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं अब इस विवाद पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी टिप्पणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी ने विजय शाह के बयान को गंदगी बताया और कहा कि उन्हें कैबिनेट से निकाल देना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि उन्हें जेल भेज कर भाजपा को मिसाल पेश करनी चाहिए। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में ओवैसी ने ये बातें कहीं।

    ओवैसी ने जमकर साधा निशाना

    ओवैसी ने कहा, 'वो एक प्रदेश के मिनिस्टर हैं और ऐसी बातें कह रहे हैं। कर्नल सोफिया हमारे देश की बेटी है। उसमें भी आपने मजहब देख लिया। उनका बयान एक समुदाय के प्रति उनकी घृणा को दर्शाता है। उनको ये समझाने की जरूरत है कि आप घृणा कीजिए, लेकिन पाकिस्तान से आए आतंक से कीजिए।'

    उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार उन्हें कैबिनेट से निकाले। हाईकोर्ट के कहने पर केस दर्ज हो गया है। उन्हें अरेस्ट कर जेल में भेजा जाए। एक बेहतरीन मिसाल बने देश में कि आप इस तरह की बकवास नहीं कर सकते। एक बहादुर ऑफिसर के बारे में आप इस तरह की गंदगी और हेटफुल कमेंट नहीं कर सकते।'

    ओवैसी ने कहा कि 'गंदगी है वह। आपकी नफरत है। आपको ये भी लिहाज नहीं रहा कि आप मंत्री हैं। मुझे पता चला है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी के लिए भी अनाप-शनाप कहा था। क्यों नहीं रोक रही भाजपा उन्हें। उन्हें नहीं निकाल रहे क्योंकि वो एक जाति से आते हैं। वहां भी आपको राजनीति देखनी है।'

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा पाए हम', उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल; बोले- दुनिया भी हमारे साथ नहीं