Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला को सीएम बनाने के लिए तैयार है एआईएडीएमके

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 01:25 PM (IST)

    थम्बीदुरई ने कहा कि 'पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कामना है कि वह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाले।

    चेन्नई, जेएनएन। वीके शशिकला के मुख्यमंत्री बनने की जमीन अब लगभग तैयार हो गई है। सोमवार को एआईएडीएमके के सीनियर नेता और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम. थम्बीदुरई ने वीके शशिकला से तत्काल सीएम की कुर्सी संभालने की गुजारिश की है ।उनके मुताबिक, पार्टी कैडर की यही इच्छा है। बता दें कि शनिवार को ही शशिकला ने पार्टी की जनरल सेक्रेटरी (महासचिव) का चार्ज संभाला है। 6 दिसंबर को जयललिता के निधन के बाद से ओ. पन्नीरसेल्वम सीएम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को लोकसभा लेटरहेड पर जारी एक बयान में थम्बीदुरई ने कहा कि 'शशिकला के अंदर क्षमता है वह बुद्धिमान हैं और वह अम्मा की तरह लोगों से प्यार करती है और पार्टी कार्यकर्ताओं की परवाह करती हैं।' थम्बीदुरई ने कहा कि 'पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कामना है कि वह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाले। उन्होंने आगे कहा कि शशिकला जी ने पार्टी के महासचिव पद को स्वीकार करने का निर्णय लिया है लेकिन पार्टी चाहती है कि वह सीएम बने।'

    जयललिता की कार से AIDMK दफ्तर पहुंची शशिकला ने संभाली पार्टी की कमान

    उन्होंने बयान में आगे कहा कि 'जयललिता के निधन के बाद सभी लोग चिंतित थे कि द्रविड़ आंदोलन का क्या होगा लेकिन शशिकला एक प्रकाश स्तंभ के रूप में हम सभी को बचाने के लिए सामने आई हैं।उन्होंने आगे कहा कि शशिकला के अंदर भी जयललिता के तरह ही किसी भी पसंद या नापसंद के बिना निर्णय लेने की क्षमता है।'

    इससे पहले आईएडीएमके ऑफिस की ओर से थम्बीदुरई ने मीडिया को लेटर लिखा, '2 साल बाद देशभर में लोकसभा इलेक्शन होंगे। पार्टी को मिले जनता के सपोर्ट और जीत के सिलसिले को बनाए रखने के लिए चिनम्मा से मेरी गुजारिश है कि वे तत्काल राज्य की सीएम की कुर्सी संभालें।

    अब मुख्यमंत्री का पद संभालें चिनम्मा: अन्नाद्रमुक