Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआई की मदद से बनाए जा रहे हैं महिला रिपोर्टर का मजाक उड़ाने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:13 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर महिला पत्रकारों का मज़ाक उड़ाने वाले AI वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में रिपोर्टर को सड़क पर गिरते हुए दिखाया गया है। मयंक बिष्ट जैसे लोग गूगल के AI वीडियो जेनरेटर से ऐसे वीडियो बना रहे हैं और लाखों व्यूज बटोर रहे हैं। विशाल रामावत जैसे कुछ लोग इन वीडियो का उपयोग अपने शहर की समस्याओं को उजागर करने के लिए भी कर रहे हैं।

    Hero Image
    एआई की मदद से बनाए जा रहे हैं महिला रिपोर्टर का मजाक उड़ाने वाले वीडियो

    शरद प्रकाश अस्थाना, नई दिल्ली। "पत्रकार मैडम को संभलकर कवरेज करना था, गिर गईं नाली में। पत्रकारिता करना काफी जोखिम वाला काम है। खासकर जब फील्ड कवरेज के दौरान हमारी नजर कैमरे की तरफ होती है और दुर्घटना कुछ इस तरह हो जाती है, जैसे कथित शिवपुरी की पत्रकार का हुआ है। कवरेज के दौरान पैर फिसलने से घायल हुई हैं। बताया जाता है कि मैडम फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इस दावे के साथ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रिपोर्टर को सड़क पर भरे पानी में रिपोर्टिंग के दौरान गिरते हुए दिखाया गया है। महिला रिपोर्टर का मजाक उड़ाने वाला यह वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने असली समझकर शेयर किया। किसी ने इसे दिल्ली से तो किसी ने शिवपुरी का बताकर पोस्ट किया। हमने जब इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो एआई निर्मित है।

    आजकल लोग महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले एआई जेनरेटेड वीडियो बनाकर व्यूज और लाइक्स बटोर रहे हैं। आज की रिपोर्ट में हम इन्हीं तरह के कुछ अकाउंट्स और इन वीडियो को बनाने के तरीके पर नजर डालेंगे।

    महिला रिपोर्टर का मजाक उड़ाने वाले वीडियो को मयंक बिस्ट ने 5 जुलाई को bhairalbillu नाम के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किया था, जिसे अब तक 131 मिलियन यानी 13.1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। मयंक ने इसी तरह के कुछ और वीडियो भी बनाकर अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट किए हैं, जिनके व्यूज लाखों में हैं। इस अकाउंट पर पहला वीडियो 26 जून को दिखा रहा है, जबकि इस समय इसके फॉलोअर्स की संख्या करीब 27 हजार है।

    मयंक अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं, जो इस तरह के एआई वीडियो के जरिए लाइक्स और व्यूज बटोर रहे हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स saloni_vloger_90, bandar_ki_dunia, marwadi_queen_vloger और riseup78__ के अकाउंट पर भी इस तरह के वीडियो देखे जा सकते हैं।

    हालांकि, कुछ यूजर्स ने इनके जरिए उस क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाया है। जैसे— saloni_vloger_90 अकाउंट से राजस्थान के पाली शहर की समस्याओं को उठाते हुए एआई निर्मित वीडियो पोस्ट किए गए हैं। जबकि marwadi_queen_vloger अकाउंट से राजस्थान के जोधपुर की समस्याओं को एआई वीडियो में ढाला गया है।

    ऐसे बनाते हैं वीडियो

    लेडी रिपोर्टर के सड़क पर भरे पानी में गिरने का वीडियो बनाने वाले मयंक बिष्ट यानी viral_bisht के अकाउंट से इसका राज बताते हुए रील पोस्ट की गई है। इसमें मयंक ने बताया है कि उन्होंने यह वीडियो गूगल के एआई वीडियो जेनरेटर से बनाया है। इसके लिए उन्होंने वीपीएन के जरिए अपनी लोकेशन सेट की। इसके बाद उन्होंने गूगल के जेमिनी पर जाकर इस वीडियो को बनाया है।

    गूगल के एआई वीडियो जेनरेशन मॉडल Veo 3 पर प्रॉम्प्ट देकर वीडियो बनाया जा सकता है। इससे आठ सेकंड का वीडियो बनाया जा सकता है, जिसमें आवाज भी होगी। इसके लिए यूजर को उस दृश्य का विजुअल स्टाइल में विवरण देना होगा, जो वह वीडियो में चाहता है।

    इस बारे में marwadi_queen_vloger के क्रिएटर जोधपुर निवासी विशाल रामावत का कहना है कि उन्होंने 15 जून से इस तरह के वीडियो बनाने शुरू किए हैं। उनके शहर में सड़क समेत कई समस्याएं हैं। इन वीडियो के जरिए उन्होंने इन्हें उठाने की कोशिश भी की है। इन्हें बनाने के लिए वह Veo 3 का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए वीपीएन का भी इस्तेमाल करते हैं। इससे ऑडियो का इश्यू नहीं आता है।

    उन्होंने कहा कि वह प्रॉम्प्ट के लिए चैट जीपीटी का प्रयोग करते हैं। वहां से प्रॉम्प्ट क्रिएट कर उसको Veo 3 में पेस्ट करते हैं। कैरेक्टर के लिए भी प्रॉम्प्ट ही डालते हैं। एक दिन में यह तीन वीडियो ही जनरेट करता है, इसलिए कुछ लोग अधिक अकाउंट का प्रयोग करते हैं।

    Source:

    • https://www.instagram.com/bhairalbillu/reels
    • https://www.instagram.com/saloni_vloger_90/
    • https://www.instagram.com/bandar_ki_dunia/
    • https://www.instagram.com/riseup78__/
    • https://www.instagram.com/marwadi_queen_vloger/
    • https://www.instagram.com/reel/DL6S4QQpIin/

    संबंधित फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    https://www.vishvasnews.com/ai-check/fact-check-viral-video-of-reporter-falling-in-dirty-water-is-ai-generated-not-related-to-delhi-and-shivpuri/

    View this post on Instagram

    A post shared by Bhairal Billu (@bhairalbillu)

    comedy show banner
    comedy show banner