अहमदाबाद स्कूल में छात्र की हत्या के बाद बवाल; प्रदर्शन कर रहे 500 लोगों के खिलाफ दंगा और मारपीट का मामला दर्ज
अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में एक छात्र की हत्या के बाद शहर में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया जिसके चलते पुलिस ने 500 से अधिक लोगों पर दंगा और मारपीट का मामला दर्ज किया है। स्कूल प्रशासन के अनुसार भीड़ ने स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और स्टाफ सदस्यों पर हमला किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद शहर में बवाल मच गया। कई लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दंगा और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
स्कूल के ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, भीड़ ने स्कूल के दफ्तर, क्लासरूम और बस पर हमला किया, जिसमें भारी नुकसान हुआ। साथ स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई। शिकायत में तो यह भी कहा गया कि यह तोड़फोड़ पुलिस की मौजूदगी में होती रही।
क्या है मामला?
20 अगस्त को अहमदाबाद के खोखरा स्थिति सेवेंथ डे स्कूल में एक छात्र की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन हुआ और स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की गई। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने 21 अगस्त को स्कूल बंद का एलान किया। इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद ने भी मणिनगर और इसके आसपास के इलाकों में स्कूल बंद और इलाका बंद का एलान किया।
बढ़ाई की पुलिस सुरक्षा
इसके मद्देनजर पूरे इलाके में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सेवेंथ डे स्कूल के आसपास और 500 मीटर की दूरी तक पुलिस तैनात है। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी मदद करने वाले एक अन्य शख्स को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।