Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plane Crash: मेस में दोपहर का खाना खाने बैठे थे तीन दोस्त, आसमान से बरसी मौत; एक झटके में खत्म हो गई तीन जिंदगियां

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    घटना गुरुवार 12 जून को दोपहर के समय हुई जब अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एअर इंडिया का विमान AI-171 पास के ही मेघानी नगर में स्थित कॉलेज की बिल्डिंग में जा कर क्रैश हो गया। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ाने भरने के 30 सेकेंड के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    Hero Image
    बीजे मेडिकल कॉलेज में गिरा था विमान (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्त आर्यन राजपूत, जय प्रकाश चौधरी और मानव भादू, जब मेस बिल्डिंग में दोपहर के भोजन के लिए एकसाथ बैठे हुए थे, तो उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह उनका एक साथ खाया हुआ आखिरी खाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे उन दुर्भाग्यपूर्ण लोगों में शामिल थे जो गुरुवार दोपहर को हुए घातक विमान हादसे में मारे गए। ग्वालियर के पास जिगसोली गांव के रहने वाले आर्यन राजपूत ने पिछले साल नीट परीक्षा में 695 अंक हासिल करके कॉलेज में प्रवेश पाया था।

    खाना खाते वक्त हुआ हादसा

    मानव भादू राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे और वह भी प्रथम वर्ष के छात्र थे। राजस्थान के बोरीचरण गांव के जय प्रकाश चौधरी द्वितीय वर्ष के छात्र थे।

    उन्होंने अखिल भारतीय कोटे के तहत कॉलेज में प्रवेश लिया था और जल्द ही वे दोस्त बन गए। उनका हॉस्टल मेस बिल्डिंग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर था। जब वे दोपहर का खाना खा रहे थे, तब विमान मेस बिल्डिंग से टकरा गया। इस दौरान कुछ छात्र फंस गए जबकि अन्य भाग गए।

    एक अन्य पीड़ित जिनका नाम राकेश दियोरा था, वे भावनगर के दियोरा गांव के थे और द्वितीय वर्ष के छात्र थे। राकेश भी उन तीनों दोस्तों के मेज के ठीक बगल में बैठे थे।

    एक दिन पहले ही हॉस्टल गया था छात्र

    उनके बहनोई अल्पेश चौहान ने बताया कि राकेश दियोरा बुधवार तक अहमदाबाद स्थित उनके आवास पर उनके साथ थे। उन्होंने कहा, "वह हमारे साथ था। वह अपने साथ कोई पढ़ने की सामग्री नहीं लाया था। चूंकि उसकी किताबें हॉस्टल में थी और उसकी परीक्षाएं 16 जून से शुरू होनी थी, इसलिए वह बुधवार को मेरे घर से चला गया था।"

    राकेश के जीजा ने कहा, "जैसे ही मुझे विमान दुर्घटना के बारे में पता चला, मैंने उसे फोन करना शुरू कर दिया, लेकिन मेरी कॉल का कोई जवाब नहीं मिला।" बता दें, अहमदाबाद विमान हादसे में प्लेन में सवार 241 लोगों की मौत हो गई।

    कैसे घटी घटना?

    घटना गुरुवार 12 जून को दोपहर के समय हुई, जब अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एअर इंडिया का विमान AI-171 पास के ही मेघानी नगर में स्थित कॉलेज की बिल्डिंग में जा कर क्रैश हो गया।

    अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ाने भरने के 30 सेकेंड के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई।

    Ahmedabad Plane Crash: '650 फीट की ऊंचाई पर विमान में खराबी आई', प्लेन क्रैश को लेकर MCA सचिव ने क्या-क्या दी जानकारी