Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं एअर इंडिया को 2 करोड़ रुपये दूंगी अगर...', विमान हादसे में पिता को गंवाने के बाद टूट पड़ी बेटी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:50 PM (IST)

    Air India Plane Crash अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की दुखद मौत हो गई जिसमें 241 यात्रियों की जान चली गई। टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। अपनों को खोने वाले परिजन सिविल अस्पताल और बीजे अस्पताल में उनकी तलाश कर रहे हैं। एक बेटी ने रोते हुए कहा कि क्या मुआवजा उसके पिता को वापस ला सकता है?

    Hero Image
    Air India Plane Crash: विमान हादसे में फाल्गुनी नामक महिला के पिता की हुई मोत।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की सबसे बड़ी त्रासदी ये है कि मृतकों के परिजन सिविल अस्पताल के बाहर अपनों की तलाश  में इधर-उधर भटक रहे हैं। मृतकों की पहचान के लिए परिजन ब्लड सैंपल देने बीजे अस्पताल पहुंच रहे हैं।

    पिता की मौत के गम पर टूट पड़ी बेटी

    इसी बीच एक बेटी अपने पिता के तलाश में बीजे अस्पताल पहुंची। शोक में डूबी बेटी ने पिता के खोने के दुख कुछ ऐसा कहा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है।

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फाल्गुनी नामक महिला ने रोते हुए कहा, क्या मुआवजा कभी मेरे पिता को वापस ला सकता है? मेरी मां बीमार है और उसे मेरे पिता की जरूरत है। मुझे उनके प्यार और स्नेह की जरूरत है। अगर वे मेरे पिता को वापस ला सकें तो मैं एअर इंडिया को 2 करोड़ रुपये दूंगी। मेरे पिता एअर इंडिया में यात्रा करना पसंद करते थे।

    सैकड़ों लोग बीजे अस्पताल में अपनों की तलाश में परिजन डीएनए टेस्ट करवा चुके हैं। डीएनए की विश्लेषण के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में 48 से 72 घंटे लगने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: 47 साल पहले भी मिला था अहमदाबाद जैसा जख्म, 213 लोगों के साथ समंदर में समा गया था Air India का 'एंप्रर अशोका'