Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ahmedabad Plane Crash: तीन महीने पहले बदला गया था विमान का इंजन, क्रैश हुए प्लेन को लेकर AIR INDIA का खुलासा

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:22 PM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे की असल वजह की जांच जारी है। एअर इंडिया के प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विमान का दाहिना इंजन 3 महीने पहले बदला गया था और बाएं इंजन का निरीक्षण अप्रैल में हुआ था। क्रैश हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का डिटेल मेंटेनेंस जून 2023 में हुआ था। उन्होंने कहा कि उड़ान से पहले विमान और इंजन में कोई समस्या नहीं थी।

    Hero Image
    विमान के दाएं साइड का इंजन 3 महीने पहले ही मार्च में बदला गया था: कैंपबेल विल्सन।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे की असल वजह की जांच हो रही है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि विमान के दोनों इंजन में खराबी आ जाने या इलेक्ट्रॉनिक या फिर हाइड्रोलिक खराबी की वजह से यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच गुरुवार को एअर इंडिया विमान कंपनी के प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विमान के दाएं साइड का इंजन 3 महीने पहले ही मार्च में बदला गया था। वहीं, बाएं इंजन का अप्रैल में निरीक्षण किया गया था। क्रैश हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की डिटेल मेंटिनेंस जून 2023 में हुआ था। दिसंबर 2025 में इस विमान का फिर से डिटेल मेंटिनेंस किया जाना था।

    'विमान के उम्र का इंजन की स्थिति से कोई लेना देना नहीं'

    उन्होंने कहा कि उड़ान से पहले विमान और इंजन में कोई समस्या नहीं थी और दोनों पायलट, कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट को पायलट क्लाइव कुंदर के पास काफी ज्यादा अनुभव था। कुछ दिनों पहले कैंपबेल विल्सन ने बीबीसी से कहा था कि विमान के इंजन की स्थिति का उसकी उम्र से कोई संबंध नहीं होता है, विशेष रूप से 787-8 के जेनएक्स-1बी इंजन के मामले में।

    12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, कुल 270 लोगों की जान चली गई थी। एक ब्रिटिश-भारतीय व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ेंअमेरिका भेजा जाएगा अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स, ये है इसके पीछे की वजह