Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद विमान दुर्घटना: एक साल पहले बोइंग के इंजीनियर ने ड्रीमलाइनर में किया था खामी का दावा, अब हुआ बड़ा हादसा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:51 PM (IST)

    सबसे सुरक्षित माने वाले विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर पर बोइंग के ही एक इंजीनियर ने सुरक्षा में समझौते के लेकर सवाल उठाए थे। बोइंग इंजीनियर सैम सालेहपोर ने लगभग दो दशकों तक बोइंग में काम किया। उन्होंने कंपनी पर सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया था। लेकिन कंपनी उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनको उनकी इच्छा के विरुद्ध दूसरी जगह उनका ट्रांसफर कर दिया था।

    Hero Image
    एक साल पहले बोइंग के इंजीनियर ने ड्रीमलाइनर में किया था खामी का दावा (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही दुर्घटना का शिकार हो गया। यह विमान करीब 242 लोगों को लेकर जा रहा था, जो इतिहास की सबसे भयानक विमानन दुर्घटनाओं में से एक है। लंदन जा रहे इस विमान में 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोइंग के ही एक इंजीनियर ने उठाए थे सवाल

    वहीं, सबसे सुरक्षित माने वाले विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर पर बोइंग के ही एक इंजीनियर ने सुरक्षा में समझौते के लेकर सवाल उठाए थे। विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, इसको ईंधन की बचत करने वाला, चौड़ा विमान जो लंबी दूरी की उड़ानों के लिए अमेरिकी कंपनी की सूची का गौरव है।

    आसमान में सबसे सुरक्षित और सबसे उन्नत विमानों में से एक के रूप में मार्केटिंग किए जाने के बावजूद, ड्रीमलाइनर को कई तकनीकी दोषों से जोड़ा गया है। वास्तव में, दुर्घटना ने पिछले साल बोइंग इंजीनियर के दावों को सुर्खियों में ला दिया है, जिन्होंने कहा था कि 787 ड्रीमलाइनर असेंबली में काफी दिक्कतें हैं जो सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं।

    सैम ने दो दशकों तक बोइंग में काम किया था

    बोइंग इंजीनियर सैम सालेहपोर ने लगभग दो दशकों तक बोइंग में काम किया। उन्होंने कंपनी पर सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया था। लेकिन कंपनी उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनको उनकी इच्छा के विरुद्ध दूसरी जगह उनका ट्रांसफर कर दिया था।

    इसके बाद उनपर केस भी चला था, जिसके बाद सैम सालेहपोर के वकील ने कोर्ट में कहा था कि उनकी चेतावनियों पर ध्यान देने के बजाय, बोइंग ने विमानों को यथाशीघ्र बाजार में लाने को प्राथमिकता दी, जबकि सालेहपुर ने ज्ञात और पुष्ट मुद्दे उठाए थे।

    अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग का ड्रीमलाइनर ही है

    अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग का ड्रीमलाइनर ही है। यह विमान लंबी दूरी का अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इस विमान को आधुनिक ओर सक्षम विमान माना जाता है लेकिन इन विमानों का इतिहास सुरक्षा चिंताओं से जुड़ा रहा है।

    लीथियम आयन बैटरी में आग लगने की घटनाएं 2013 में, लीथियम-आयन बैटरी में आग लगने की घटनाओं के बाद ड्रीमलाइनर की पूरी ग्लोबल फ्लीट को रोक दिया गया था। इसमें बोस्टन में पार्क किए गए जापान एयरलाइंस के जेट में आग लगना और जापान में एक और मिड एयर इमरजेंसी शामिल थी।