Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बना इंटीग्रेटेड कार्गो टर्मिनल, 2 लाख टन है क्षमता; डेडिकेटेड कोल्ड चेन भी बनाया गया

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:56 PM (IST)

    अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल स्थापित किया गया है जिसकी क्षमता सालाना 2 लाख टन माल संभालने की है। यह पहले वाले टर्मिनल से 20 हजार वर्ग मीटर अधिक है। इस नए टर्मिनल से कार्गो मूवमेंट की दक्षता में सुधार होगा और गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश की जरूरतें पूरी होंगी।

    Hero Image
    गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के व्यापक क्षेत्रों की जरूरत पूरी होगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल स्थापित किया गया है। इसकी क्षमता सालाना 2 लाख टन तक माल संभालने की है। इसके पहले 50 हजार टन प्रतिवर्ष की क्षमता वाला टर्मिनल मौजूद था। नया टर्मिनल इससे 20 हजार वर्ग मीटर अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इस नए टर्मिलन से कार्गो मूवमेंट की दक्षता में सुधार होगा और विश्वननीयता में बढ़ोतरी होगी। इस टर्मिनल से गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के व्यापक क्षेत्रों की जरूरत पूरी होगी।

    कई आधुनिक सुविधाओं से लैस

    नए टर्मिलन पर सीसीटीवी, कंट्रोल्ड एक्सेस और मजबूत स्क्रीनिंग के मानकों को पूरा करने वाली व्यवस्थाएं हैं। ट्रक देट पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर, हैंलहेल्ड टर्मिनल ऑपरेशन और बारकोड ट्रैकिंग जेसी रीयल-टाइम सुविधाएं हैं। इसके अलावा एक डेडिकेटेड कोल्ड चेन जोन बनाया गया है।

    विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह टर्मिनल एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म के रूप में विश्व स्तरीय बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को डिजिटल प्रक्रियाओं के साथ इंटीग्रेट करता है। यह टर्मिनल ई-कॉमर्स, ऑटोमोटिव पार्ट्स, फार्मास्यूटिकल्स, कीमती सामान और नाशवान वस्तुओं सहित कार्गो की एक विस्तृत श्रृंखला को संभालता है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट के मल्टी मॉडल कार्गो हब से कृषि निर्यात को मिलेगा बढ़ावा, जानें किन राज्यों को होगा लाभ

    comedy show banner
    comedy show banner