AgniKul Cosmos: अग्निकुल ने तकनीकी कारण से स्थगित की अपने पहले रॉकेट की लॉन्चिंग, कंपनी ने अगली उड़ान को लेकर क्या कहा?
स्टार्टअप कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने तकनीकी समस्या के कारण अपने पहले राकेट की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लॉन्चिंग स्थगित किए जाने की जानकारी दी। मिशन अग्निबाण एसओआरटीईडी (सब आर्बिटल टेक्नोलाजी डिमान्स्ट्रेटर) को 22 मार्च को सुबह सात बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो परिसर में स्थित अग्निकुल के प्राइवेट लांच पैड से लांच करने की योजना थी।

पीटीआई, चेन्नई। स्टार्टअप कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने तकनीकी समस्या के कारण अपने पहले राकेट की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लॉन्चिंग स्थगित किए जाने की जानकारी दी।
टाली गई लॉन्च की योजना
मिशन 'अग्निबाण एसओआरटीईडी' (सब आर्बिटल टेक्नोलाजी डिमान्स्ट्रेटर) को 22 मार्च को सुबह सात बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो परिसर में स्थित अग्निकुल के प्राइवेट लांच पैड से लांच करने की योजना थी। प्रेस सूचना ब्यूरो की ओर से बताया गया है कि लांच की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इस राकेट में दुनिया का पहला 3डी-प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक राकेट इंजन है।
Holding our launch out of an abundance of caution based on certain minor observations from the full countdown rehearsals last night. Will keep you all posted on the new date and time. Thanks a lot for all the support that has been pouring in.
— AgniKul Cosmos (@AgnikulCosmos) March 21, 2024
हैदराबाद की स्काईरूट एयरोस्पेस 2022 में अपने पहले राकेट विक्रम-एस की लॉन्चिंग की थी। स्काईरूट ऐसा करने वाली देश की पहली प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी बन गई थी।
यह भी पढ़ेंः 'PM Modi को रूस आने का खुला निमंत्रण', क्रेमलिन ने कहा- इस वर्ष होगी राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री की मुलाकात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।