Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Election Results: चुनावी हार के बाद KCR ने दिया CM पद से इस्तीफा, कहा- लोगों की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेगी पार्टी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 09:32 PM (IST)

    बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने रविवार को कहा कि नतीजे वैसे नहीं रहे जैसे उनकी पार्टी चाहती थी लेकिन बीआरएस लगातार दो बार सेवा करने का मौ ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने पद से दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की हार के मद्देनजर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है।

    इसके लिए वह खुद राजभवन नहीं गए। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने रविवार को कहा कि नतीजे वैसे नहीं रहे जैसे उनकी पार्टी चाहती थी, लेकिन बीआरएस लगातार दो बार सेवा करने का मौका देने के लिए लोगों की आभारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्यपाल को भेजा अपना इस्तीफा'

    रामा राव ने पत्रकारों से कहा, ''लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मुझे लगता है कि उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस तेलंगाना के लोगों की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेगी।

    'नई सरकार को पूरा सहयोग देगी बीआरएस'

    चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई देते हुए रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी नई सरकार को पूरा सहयोग देगी और बीआरएस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। बताते हैं कि केसीआर ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है और दो निजी कारों में मेडक जिले के इर्रावल्ली गांव स्थित अपने फार्म हाउस में चले गए।

    यह भी पढ़ें- Telangana Election Results: कामारेड्डी में भाजपा प्रत्याशी ने केसीआर व रेवंत रेड्डी को हराया, नाटकीय नतीजे के साथ खत्म हुई मतगणना

    यह भी पढ़ें- Telangana Election Results: सत्ताविरोधी लहर में बीआरएस धराशायी, बहुमत का आंकड़ा पार करने में कांग्रेस सफल