Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran War: पश्चिम एशिया में तनाव हुआ कम, एअर इंडिया ने दिल्ली-मस्कट उड़ानें फिर से कीं शुरू

    एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को पश्चिम एशिया के लिए अपनी विमान सेवाएं फिर से शुरू कीं। इसमें दुबई और मस्कट के लिए फ्लाइटें शामिल हैं। यह फैसला तब लिया गया जब इस क्षेत्र के देशों ने अपने हवाई मार्गों को फिर से खोलना शुरू किया है।

    By Agency News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:41 AM (IST)
    Hero Image

    हवाई क्षेत्र खुलने के बाद एअर इंडिया व एआइ एक्सप्रेस ने पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें फिर से कीं शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को पश्चिम एशिया के लिए अपनी विमान सेवाएं फिर से शुरू कीं। इसमें दुबई और मस्कट के लिए फ्लाइटें शामिल हैं। यह फैसला तब लिया गया जब इस क्षेत्र के देशों ने अपने हवाई मार्गों को फिर से खोलना शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय एयरलाइनों रद करनी पड़ी थी उड़ानें

    पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण, विशेषकर ईरान द्वारा कतर में अमेरिकी हवाई अड्डे पर मिसाइलें दागने के बाद कई देशों ने अपने हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया था। इससे भारतीय एयरलाइनों को भी कुछ उड़ानें रद करनी पड़ीं तो कुछ के मार्गों में फेरबदल किया गया।

    टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइनों ने अब दुबई और मस्कट के लिए उड़ानें फिर से शुरू की हैं। एअर इंडिया ने बताया कि वह दिल्ली-दुबई उड़ान का संचालन कर रही है जबकि एअर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली-मस्कट सेवा का संचालन कर रही है।

    अमेरिका और कनाडा के लिए सेवाएं भी जल्द से जल्द फिर से शुरू होंगी

    एअर इंडिया ने कहा कि पश्चिम एशिया के लिए उसकी अधिकांश उड़ाने 25 जून यानी बुधवार से फिर शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, यूरोप के लिए रद की गई उड़ानें भी आज से पुन: शुरू की जा रही हैं। अमेरिका और कनाडा के लिए सेवाएं भी जल्द से जल्द फिर से शुरू होंगी।

    एयरलाइन ने कहा कि कुछ उड़ानों में देरी या रद्दीकरण हो सकता है, लेकिन हम बाधाओं को कम करने और अपने शेड्यूल की बहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    ईरान के ऊपर हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहने से भारत को नुकसान

    एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी मंगलवार से मध्य पूर्व के लिए अपनी सेवाएं पुन: आरंभ की हैं, जिसमें मस्कट, रियाद और जेद्दा के लिए उड़ानें शामिल हैं। यह एयरलाइन प्रति सप्ताह लगभग 900 उड़ानें संचालित करती है। हालांकि, ईरान के ऊपर हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहने के कारण कुछ उड़ानें वैकल्पिक मार्ग ले सकती हैं, जिससे यात्रा का समय बढ़ सकता है।