Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के बाद अब UAE से रुपये में व्यापार की तैयारी, UPI से कर सकेंगे भुगतान

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 11:36 PM (IST)

    यूएई के साथ कंप्रेहेंसिव इकोनामिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट होने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार में तेज बढ़ोतरी हो रही है। यूएई में तैनात भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बताया कि दोनों देशों की सहमति से रुपये और दिरहम में व्यापार के लिए सितंबर में संयुक्त बैठक की गई।

    Hero Image
    यूएई और भारत के बीच तेजी से व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। यूएई के साथ कंप्रेहेंसिव इकोनामिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीपा) होने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार में तेज बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि दोनों देश अब व्यापार में तीसरे देश की करेंसी की जगह रुपये और दिरहम के इस्तेमाल के लिए तैयार हो गए हैं। रूस के साथ रुपये में व्यापार को लेकर तो दोनों देशों के बैंकों में खाते भी खुल गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तैनात भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बताया कि दोनों देशों की सहमति से रुपये और दिरहम में व्यापार के लिए सितंबर में संयुक्त बैठक की गई थी। उसके बाद एक अवधारणा पेपर (कांसेप्ट पेपर) तैयार किया गया है और अब दोनों देशों के सेंट्रल बैंक इस दिशा में आपस में बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक स्तर पर भारत का निर्यात हो रहा कम

    मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच सीपा होने के बाद चालू वित्त वर्ष 2022-23 में यूएई के साथ व्यापार में हर महीने बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साल जून से अक्टूबर के दौरान भारत ने यूएई में 11.27 अरब डालर का निर्यात किया था, जो इस साल बढ़कर 12.67 अरब डालर तक पहुंच गया। यह हालत तब है जब वैश्विक स्तर पर भारत का निर्यात कम हो रहा है। ड्यूटी में कमी होने से इस साल मई से लेकर अक्टूबर तक यूएई को होने वाले निर्यात में भारत को 1235 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। गत अक्टूबर माह में इस मद में भारत को 520 करोड़ रुपये के शुल्क की बचत हुई।

    यूपीआइ से कर सकेंगे भुगतान

    वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों की करेंसी में आपसी व्यापार के शुरू होने पर लागत में कमी आएगी। सूत्रों के मुताबिक यूएई भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआइ) प्रणाली में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहा है। सहमति बनने पर यूएई में भी यूपीआइ प्रणाली से भुगतान किया जा सकेगा।

    यूएई में कारोबारी प्रदर्शनी लगाएगा यूपी

    यूएई में तैनात भारत के राजदूत ने बताया कि यूएई के साथ कारोबार बढ़ाने के लिए हम अपने राज्यों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। अगले महीने के मध्य में उत्तर प्रदेश यूएई में अपनी प्रमुख वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाएगा और यूएई से अपने राज्य में निवेश आकर्षित करने को लेकर प्रमुख निवेशकों के साथ बैठक करेगा।

    यह भी पढ़ें: खास बातचीतः फियो डीजी अजय सहाय के अनुसार भारत अपनी शिपिंग लाइन खड़ी करे तो हर साल 25 अरब डॉलर रेमिटेंस बचेगा