Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्‍या होगी एक लीटर दूध की कीमत

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 11:30 PM (IST)

    महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमतें छह मार्च से लागू होंगी।

    Hero Image
    मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। (File Photo- ANI)

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अब ग्राहकों को मदर डेयरी के एक लीटर दूध के लिए दो रुपये अधिक चुकाने होंगे। दूध की बढ़ी कीमतें 6 मार्च 2022 यानी रविवार से प्रभावी होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी ने लागत बढने का हवाला दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि किसानों ने दाम बढ़ा दिए हैं। पैकेजिंग सामग्री और ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे लागत में इजाफा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की ओर से कहा गया है कि लागत बढ़ने से समानांतर दूध की कीमतें भी बढ़ानी पड़ रही हैं। नई कीमतें दूध के सभी वैरिएंट पर लागू होंगी। कंपनी ने कहा है कि बीते छह महीनों से इनपुट कास्‍ट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है... फ‍िर भी हमने उपभोक्‍ताओं के लिए कीमतें स्थिर रखी हैं। कंपनी की ओर से दिल्‍ली-एनसीआर के अलावा देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत हैं। मदर डेयरी की ओर से दूध की कीमतों की गई यह बढ़ोतरी दिल्ली के साथ ही पश्चिमी यूपी और हरियाणा के साथ साथ उत्तराखंड में लागू हो जाएगी।

    कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपए जबकि इतनी ही मात्रा के टोन्‍ड दूध की कीमत 49 रुपये होगी। वहीं एक लीटर डबल टोन्‍ड दूध की कीमत 43 रुपये होगी। एक लीटर गाय के दूध की कीमत 51 रुपये जबकि आधा लीटर वाले सुपर टी-मिल्‍क की कीमत 27 रुपये होगी। मालूम हो कि हाल ही में अमूल की ओर से भी दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। अमूल ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। जाहिर है इससे आम आदमी की जेब पर और ज्‍यादा बोझ बढ़ेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner