अब उड़ सकेंगे गायकवाड, AI के बाद निजी एयरलाइंस ने भी हटाया प्रतिबंध
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड दृवारा माफी मांगे जाने के बाद उड्डयन मंत्रालय ने सांसद पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्देश दिया।
नई दिल्ली (जेएनएन)। एयर इंडिया के बाद निजी एयरलाइंस ने भी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अनुमति दे दी यानि अब उड़ान भरने के लिए गायकवाड स्वतंत्र हैं।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआइए) के असोसिएट डायरेक्टर उज्जवल डे ने बताया, सांसद द्वारा दिए गए बयान से संतुष्ट होने के बाद गायकवाड को दी जानेवाली विशेषाधिकार को एयर इंडिया ने बहाल किया। इंडिगो, जेट, स्पाइसजेट, गो एयर वाले एफआइए के साथ टाटा ग्रुप के एयरलाइंस-विस्तारा और एयर एशिया इंडिया ने 24 मार्च को गायकवाड के हवाइ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ‘गायकवाड ने माफी मांग ली और इस तरह के घटना के दुबारा नहीं होने का आश्वासन दिया। इसलिए एयर इंडिया को प्रतिबंध हटाने को कहा गया।‘ उन्होंने आगे कहा, उड़ान यात्रा पर प्रतिबंध का मतलब भविष्य में होने वाले दुर्व्यवहार को रोकना है न कि अतीत के लिए दंड देना।
बता दें कि गायकवाड ने 60 वर्षीय एयर इंडिया ऑफिसर पर चप्पल से हमला किया और दिल्ली एयरपोर्ट पर धक्का देने की कोशिश की थी। इसके बाद एयरइंडिया ने सबसे पहले सांसद पर प्रतिबंध लगा दिया और इसके बाद प्राइवेट एयरलाइंस की ओर से भी प्रतिबंध लगाया गया।
सूत्रों के अनुसार, 24 मार्च से गायकवाड ने अनेकों बार एयरइंडिया व प्राइवेट एयरलाइंस के जरिए यात्रा करने की कोशिश की पर असफल रहे। दो सप्ताह के बाद उड्डयन मंत्रालय ने सांसद द्वारा मांगी गयी माफी के बाद एयरलाइंस को प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।