गोवा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अफगान मूल के छात्र की हत्या, एक गिरफ्तार
गोवा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 24 वर्षीय अफगानी छात्र की हत्या कर दी गई। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी।
पणजी, प्रेट्र। गोवा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 24 वर्षीय अफगानी छात्र की हत्या कर दी गई। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी। इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सोमवार दोपहर की है। यूनिवर्सिटी कैंपस के पास दोना पाउला एरिया में हत्या की गई।
मैथिहुल्ला एरिया (Mathihulla Aria) यूनिवर्सिटी के गोवा बिजनेस स्कूल से अफगानी छात्र एम कॉम कर रहा था। मैथिहुल्ला पर कुछ लोगों ने घातक हमला किया जिसमें वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। इस जख्मी अवस्था में उन्हें डोना पाउला स्थित प्राइवेट अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया।
पणजी पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी सतीष नीलकंठ को गिरफ्तार कर लिया।
पणजी पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी सतीष नीलकंठ को गिरफ्तार कर लिया। गोवा यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्रों के निर्देशक राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया, ‘इस मामले के पीछे का कारण अज्ञात है। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।’ भारतीय दंड संहिता के धारा 326 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है। इस बीच नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के गोवा प्रमुख अहराज मुल्ला ने राज्यपाल सत्य पाल मलिक को पत्र लिखा। इसमें जेएनयू जैसे हालात पैदा होने का भय जताया।
पत्र में उन्होंने लिखा, ‘गोवा में अफगानी छात्र पर हमले की घटना की ओर आपका ध्यान ले जाना चाहता हूं। राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है और यहां के छात्रों को इस बात का भय है कि यहां भी जेएनयू जैसा हिंसक माहौल हो जाएगा।’ NSUI का कहना है कि यह हमला छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है जो दूसरे देशों से पढ़ने के लिए यहां आते हैं।
यह घटना पूरी दुनिया को भारत के विधि व्यवस्था को लेकर काफी गलत मैसेज देगी। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और राज्य के सभी कॉलेजों में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने को कहा ताकि यहां जेएनयू-जामिया जैसे हालात न बनें। उनका कहना है कि इस घटना के जरिए यूनिवर्सिटी की सौहार्द्रता को बिगाड़ा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।