Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramesh Narayan: AFAA ने 23 वर्षों के अथक परिश्रम के लिए रमेश नारायण को Honorary Life Member पुरस्कार से किया सम्मानित

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 08:33 AM (IST)

    एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से उद्योग में दिग्गज रमेश नारायण को मानद आजीवन सदस्य पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद नारायण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं इसे विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं।

    Hero Image
    रमेश नारायण को Honorary Life Member पुरस्कार से किया गया सम्मानित (फोटो सोर्स- Medianews 4u)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (Asian Federation of Advertising Association, AFFA) की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से उद्योग में दिग्गज रमेश नारायण (Ramesh Narayan) को मानद आजीवन सदस्य पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले पर नारायण ने कहा, मैं इसे विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने इन वर्षों में विभिन्न क्षमताओं में काम करने के लिए मेरी मदद की है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इन उद्योग संघों (industry associations) के कारण दुनिया भर में मजबूत रिश्ते बनाने में सक्षम होने के लिए भाग्यशाली हूं।

    23 सालों के परिश्रम के लिए मिला अवॉर्ड

    AFAA के अध्यक्ष श्रीनिवासन स्वामी ने कहा, यह सम्मान नारायण द्वारा पूरे एशिया में AFAA को एक मजबूत उद्योग निकाय के रूप में स्थापित करने के लिए 23 सालों तक किए गए अथक परिश्रम की सराहना का एक छोटा सा प्रतीक है।

    उन्होंने कहा, वह हर उस चीज के लिए जाने-माने व्यक्ति रहे हैं जिसके लिए कई बार सोचने की जरूरत होती है। रमेश को उनकी सत्यनिष्ठा, सच्चाई और उन्हें जो कुछ भी दिया जाता है उस पर प्रभावी ढंग से संवाद करने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है और उनके पास दोस्त बनाने और लोगों को प्रभावित करने का एक अनोखा तरीका है।

    उन्होंने इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (International Advertising Association) जैसे अन्य संगठनों में काम किया है। उन्होंने APAC के क्षेत्र निदेशक के रूप में भी काम किया है। उन्हें व्यापक रूप से प्रशंसित ओलिव क्राउन अवार्ड्स (Acclaimed Olive Crown Awards) की कल्पना करने का श्रेय भी दिया जाता है।

    2021 में हुए थे AFAA हॉल ऑफ फेम में शामिल

    2021 में, रमेश नारायण को AFAA हॉल ऑफ फेम (AFAA Hall of Fame) में शामिल किया गया था। उन्हें एडएशिया बाली (AdAsia Bali) में AFAA विशेष योग्यता पुरस्कार (AFAA Special Merit Award) से भी सम्मानित किया गया है।

    उन्हें IAA इंडिया चैप्टर हॉल ऑफ फेम (IAA India Chapter Hall of Fame) में शामिल किया गया है, लंदन में अपने इंस्पायर अवार्ड्स में IAA द्वारा ग्लोबल चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई है और IAA मानद सदस्यता कंपास पुरस्कार (IAA Honorary Membership Compass Award) भी दिया गया है।

    वह भारत में सरकारी विज्ञापन की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नामित तीन सदस्यीय समिति का हिस्सा थे।

    क्या होता है IAA?

    IAA दुनिया का एकमात्र विश्व-केंद्रित एकीकृत विज्ञापन व्यापार संघ है, जो कि विज्ञापन एजेंसियों और मीडिया का प्रतिनिधित्व करती है। इसमें कॉर्पोरेट सदस्य, संगठनात्मक सदस्य, शैक्षिक सहयोगी और दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं सहित 76 देशों के व्यक्तिगत सदस्यों और युवा पेशेवरों के साथ 56 चैप्टर्स शामिल हैं। 

    IAA इंडिया चैप्टर की सदस्यता केवल आमंत्रण द्वारा होती है, जिसमें वरिष्ठ विपणन, विज्ञापन और मीडिया पेशेवर सदस्य शामिल होते हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Goa Visit: आज गोवा में पीएम मोदी करेंगे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, देशभर के हजारों एथलीट लेंगे भाग

    यह भी पढ़ें- PRAGATI Meeting: 31 हजार करोड़ के आठ प्रोजेक्ट की PM मोदी ने की समीक्षा, हर गांव में खुलेंगे विकास के नए मार्ग