Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीता और चेतक हेलीकाप्टर को हटाना चाहती है सेना, 200 स्वदेशी LCH-LUH खरीदने की बना रही योजना: जनरल पांडेय

    थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने कहा कि सेना 200 स्वदेशी एलसीएच व एलयूएच खरीदने की योजना बना रही है। उन्होंने एयरो इंडिया शो से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुराने पड़ चुके चीता और चेतक हेलीकाप्टरों को सेना हटाना चाहती है।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Wed, 15 Feb 2023 02:52 AM (IST)
    Hero Image
    थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने एयरो इंडिया शो में पत्रकारों से बातचीत की

    बेंगलुरु, पीटीआई। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने मंगलवार को कहा कि सेना अपनी कांबैट एविएशन विंग के लिए लगभग 95 'प्रचंड' लाइट कांबैट हेलीकाप्टर (LCH) और 110 लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर (LUH) खरीदने की योजना बना रही है। 'एयरो इंडिया' शो से इतर चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में जनरल पांडेय ने कहा कि सेना स्वदेशी एलसीएच को बेहद ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनात करना चाहती है, क्योंकि पर्वतीय इलाकों में इस हेलीकाप्टर की गतिशीलता काफी अच्छी है। सेना इन एलयूएच और एलसीएच को अपने पुराने पड़ चुके चीता और चेतक हेलीकाप्टरों से बदलना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलसीएच प्रचंड में लगाई जाएंगी हेलीना मिसाइलें

    जनरल पांडेय ने बताया कि एलसीएच प्रचंड में हेलीना मिसाइल भी लगाई जाएंगी और उसके परीक्षण सफल रहे हैं। एचएएल द्वारा विकसित 5.8 टन का दो इंजनों वाला यह हेलीकाप्टर बेहद ऊंचाई वाले स्थानों पर दुश्मन के टैंकों, बंकरों और ड्रोनों को नष्ट करने में सक्षम है। इसमें रडार से बचने की आधुनिक तकनीक, मजबूत कवच और रात में हमला करने की जबर्दस्त क्षमता है। इसमें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन पर संचालन की पूर्ण क्षमता है।

    यह भी पढ़ें: एयरो इंडिया का संदेश, अन्य क्षेत्रों की तरह रक्षा क्षेत्र में भी निजी कंपनियों की भागीदारी आवश्यक

    सेना में 250 एलयूएच हेलीकाप्टरों की जरूरत

    एलयूएच के बारे में जनरल पांडेय ने कहा कि सेना में इस श्रेणी के लगभग 250 हेलीकाप्टरों की जरूरत है। उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर की निर्माता एचएएल इसमें आटो पायलट फीचर समेत अन्य क्षमताओं में वृद्धि करने पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सेना को अमेरिकी अपाचे हेलीकाप्टरों की पहली खेप अगले वर्ष की शुरुआत में मिलने की संभावना है।

    पूर्वोत्तर में दो इलेक्ट्रानिक वारफेयर बटालियनों का गठन

    एलएसी पर चीन द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के बारे में पूछे जाने पर सेना प्रमुख ने कहा कि सेना ने पूर्वोत्तर में दो इलेक्ट्रानिक वारफेयर बटालियनों का गठन किया है और वे काम कर रही हैं। अमेरिका और कनाडा में चीन द्वारा निगरानी गुब्बारों के इस्तेमाल संबंधी सवाल पर जनरल पांडेय ने नई तकनीकों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत को रेखांकित किया।

    यह भी पढ़ें: एयर इंडिया-बोइंग डील के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से की बात, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा