Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditya-L1 Mission: सूर्य मिशन की तैयारियां हुईं तेज, इसरो ने दिया नया अपडेट

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 01:29 PM (IST)

    Aditya L1 Mission चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग के बाद सूर्य मिशन की लॉन्चिंग की तारीख पास आते देख इसरो ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर इसरो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट भी किया है। इसरो ने पोस्ट में कहा कि लॉन्च को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं। इसरो ने और भी नया अपडेट दिया।

    Hero Image
    Aditya L1 Mission सूर्य मिशन को लेकर इसरो ने बताया अब तक क्या हुआ।

    नई दिल्ली, एजेंसी। सूर्य मिशन (Aditya-L1 Mission) की लॉन्चिंग की तारीख पास आते देख इसरो ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर इसरो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए नया अपडेट भी दिया है। इसरो ने पोस्ट में कहा कि लॉन्च को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयारी और रिहर्सल पूरी

    चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लॉन्चिंग के बाद उत्साह से भरे इसरो ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा,

    पीएसएलवी-सी57 या आदित्य-एल1 मिशन के लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। लॉन्च रिहर्सल और वाहन की आंतरिक जांच पूरी हो गई है।

    लॉन्चिंग की रिहर्सल की

    सूर्य का अध्ययन (Aditya-L1 Mission) करने के लिए लॉन्च किए जाने वाले अपने नए मिशन आदित्य-एल1 पर अपडेट देते हुए इसरो ने कहा कि लॉन्च रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है।

    2 सितंबर को होना है लॉन्च

    बता दें कि सूर्य मिशन को 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना है।  

    आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान का उद्देश्य धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर एल1 (लैगरेंज प्वाइंट) के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है। ये यान फोटोस्फेयर (यानी वो हिस्सा जो हमें दिखता है), क्रोमोस्फेयर (फोटोस्फेयर का ऊपरी हिस्सा)  और सूर्य की सबसे बाहरी परतों (कोरोना) का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड ले जाएगा।

    पीएसएलवी प्रक्षेपण यान को लेकर खगोलशास्त्री और प्रोफेसर डॉ. आरसी कपूर ने कहा कि इस मिशन के लिए पीएसएलवी रॉकेट का उपयोग अच्छा कदम है, इसका इस्तेमाल अधिकांश मिशन के लिए किया गया है। पीएसएलवी पृथ्वी कक्षा में लगभग 3200 किलोग्राम तक ले जा सकता है।