Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditya L1 Mission Live: अपने लक्ष्य पर पहुंचा आदित्य-एल 1, सूर्य की गतिविधियों पर होगी पैनी नजर

    Aditya L1 Mission Live भारत का पहला सूर्य मिशन Aditya L1 आज अपनी मंजिल पर पहुंच गया है। आदित्य-एल1 को सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा। आदित्य को लैग्रेंज प्वाइंट 1 के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित करने का काम आज किया जाएगा। एल 1 पर सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल एक जैसा होता है।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 06 Jan 2024 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    Aditya L1 Mission Live आदित्या एल1 पर नया अपडेट।

    जेएनएन, नई दिल्ली। Aditya L1 Mission Live इसरो ने आज एक और इतिहास रच दिया है। आज भारत का पहला सूर्य मिशन Aditya L1 अपनी मंजिल पर पहुंच गया है। आदित्य-एल1 को सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य को लैग्रेंज प्वाइंट 1 के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित करने का काम आज किया जाएगा। बता दें कि एल1 अंतरिक्ष में उस स्थान को कहा जाता है, जहां सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल एक जैसा होता है। 

    सितंबर में लॉन्च हुआ था आदित्य-एल1 मिशन 

    आदित्य-एल1 2 सितंबर को पीएसएलवी-सी57 पर लॉन्च किया गया था। 110 दिवसीय पारगमन की एक श्रृंखला के बाद, अंतरिक्ष यान अब हेलो कक्षा में अपनी अंतिम यात्रा के लिए तैयार है।

    यह कक्षा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उपग्रह को ग्रहण से बचने में सक्षम बनाती है और पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के हस्तक्षेप के बिना लगातार सौर अवलोकन प्रदान करती है।

    मिशन का प्राथमिक उद्देश्य सौर वायुमंडल, विशेष रूप से क्रोमोस्फीयर और कोरोना का अध्ययन करना है और कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई), सौर फ्लेयर्स और सौर कोरोना की रहस्यमय हीटिंग जैसी घटनाओं में अंतर्दृष्टि प्राप्त करना है।