Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार की देशव्यापी नशा मुक्ति मुहिम से जुड़ सकते है अभिनेता संजय दत्त

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 11 Mar 2019 08:10 PM (IST)

    हाल ही में संजय दत्त नशा मुक्ति के खिलाफ एक ऐसे ही अभियान में अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के साथ जुड़े हुए है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोदी सरकार की देशव्यापी नशा मुक्ति मुहिम से जुड़ सकते है अभिनेता संजय दत्त

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नशा मुक्ति के खिलाफ सरकार की ओर से छेड़ी गई देशव्यापी मुहिम से फिल्म अभिनेता संजय दत्त भी जुड़ सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इस मुहिम में उन्हें बतौर ब्रांड एंबेसडर शामिल करने की तैयारी तेज कर दी है। मंत्रालय ने इस सिलसिले में उनसे संपर्क साधा है। फिलहाल जिस तरीके से तैयारी चल रही है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही उनके शामिल करने की अधिकारिक घोषणा हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की इस पहल को नशा मुक्ति के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को तेज करने की कवायद के रूप में देखा जा रहे है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इसके संकेत हाल ही में देश भर में नशे में लिप्त लोगों को लेकर जारी की गई एक रिपोर्ट जारी करने के दौरान दी गई थी। जिसमें करीब 28 करोड़ से ज्यादा लोगों को नशे में किसी न किसी रूप में लिप्त पाया गया था।

    सरकार का कहना था कि अब तक उसके पास नशे में लिप्त लोगों को लेकर कोई सटीक आंकड़े नहीं थे, ऐसे में उनकी मुहिम थोड़ी सुस्त थी। रिपोर्ट में देश भर के करीब छह करोड़ लोगों को नशे में गंभीर रुप से लिप्त भी पाया गया था। साथ ही उन्हें तुरंत उपचार कराने का सुझाव दिया गया था। इनमें सबसे ज्यादा करीब 1.60 करोड़ लोग अकेले उत्तर प्रदेश के ही है।

    मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस मुहिम का सबसे अहम कदम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने को लेकर है, ताकि इसे बुराई से कोई और न जुड़ सके। साथ ही जो लोग इसकी गिरफ्त में आ चुके है, उन्हें इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताकर छुड़ाया जा सके।

    रिपोर्ट के मुताबिक इस बुराई में फंसने वालों में बड़ी संख्या युवाओं की है, ऐसे में सरकार का फोकस भी इस मुहिम से ऐसे चेहरों को जोड़ने है, जो युवाओं के बीच लोकप्रिय हो और उन्हें इस बुराई से बचने की मजबूत सीख दे सके।

    सूत्रों की मानें तो इनमें सबसे सटीक नाम अभिनेता संजय दत्त का पाया गया है। वैसे भी मंत्रालय की नजर में और भी नाम है। फिलहाल जिस नाम को मुहिम से जोड़ने को लेकर सहमति बनी है, उनमें संजय दत्त अकेले है। हाल ही में संजय दत्त नशा मुक्ति के खिलाफ एक ऐसे ही अभियान में अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के साथ जुड़े हुए है।