Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 Update: देश में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार गिरावट, रिकवरी रेट 98% दर्ज की गई

    कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटों में 3611 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 36244 से घटकर 33232 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Fri, 05 May 2023 10:21 AM (IST)
    Hero Image
    देश में कोरोना के एक्टिव केस कम हुए, 24 घंटे में 3,611 नए मामले सामने आए।

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,611 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नए आंकड़ों को लेकर जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में कोरोना सक्रिय मामले घटे हैं। पिछले सप्ताह से अब तक लगातार गिरावट देखने को मिली है। वहीं नए आंकड़ों में 36 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गई है, जिसमें 9 केरल राज्य के हैं। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है, जबकि रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    इसके अलावा बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,99,415 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

    मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को देश कोरोनो वायरस के 4,282 नए मामले दर्ज किए थे, जबकि एक दिन पहले एक दिन पहले, 5,874 नए कोविड मामले सामने आए थे।

    देश में कोरोना के सक्रिय मामले भले ही घटे हैं लेकिन अभी भी डॉक्टर इसे लेकर सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। अभी भी भीड़भाड वाली जगहों से दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने को लेकर सलाह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी जा रही है।