Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Cases In India: भारत में कोरोना के 326 नए मामले आए सामने, 67 दिनों में 3000 का आंकड़ा हुआ पार

    Covid Cases In India भारत में कोरोना के 326 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब कोरोना के सक्रिय मामले 67 दिनों के बाद 3000 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। ये आंकडे बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 08 Mar 2023 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में कोरोना के 326 नए मामले आए सामने

    नई दिल्ली, एजेंसी। Covid Cases In India: भारत में कोरोना के 326 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब कोरोना के सक्रिय मामले 67 दिनों के बाद 3,000 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। ये आंकडे बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि देश में COVID-19 संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,775 है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,076 हो गए हैं। ये डेटा सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है। वहीं, संक्रमण टैली 4.46 करोड़ (4,46,88,693) दर्ज की गई।

    स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,54,842 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सूट-बूट पहने फोटो पर BJP नेता ने दिया मजेदार रिएक्शन, तेमजेन बोले- 'मानना पड़ेगा...'

    यह भी पढ़ें- Telangana: पेट्रोल पंप कैश पेमेंट को लेकर हुआ विवाद, तीन आरोपियों ने कर्मी को पीटा; हुई मौत