Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल कामरा विवाद से हरे हुए कंगाना के जख्म, बोलीं-मेरे साथ तो सब गैर कानूनी हुआ, लेकिन...

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 01:45 PM (IST)

    कुणाल कामरा विवाद पर एक्ट्रेस कंगना रनौत का पहला रिएक्शन सामने आया है। भाजपा सांसद कंगना ने कहा कि ये कॉमेडी के नाम पर इज्जत उछालना है। इससे उनके जख्म भी हरे हो गए हैं क्योंकि जब BMC ने उनका ऑफिस तोड़ा था तो कुणाल ने इसका भी मजाक बनाया था। उन्होंने कहा-मेरे साथ तो सब गैरकानूनी हुआ लेकिन इसके साथ सब कानूनी तरीके से हो रहा है।

    Hero Image
    कुणाल कामरा विवाद पर कंगना रनौत का पहला रिएक्शन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा की उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। अब इस विवाद के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत का पहला रिएक्शन सामने आया है।

    भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का समर्थन करते हुए कुणाल कामरा के जोक्स की निंदा की है और कहा है कि किसी के बैकग्राउंड के लिए उसका अपमान करना ठीक नहीं है। साथ ही कुणाल कामरा विवाद से कंगना का बुलडोजर दर्द भी उभरकर सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बुलडोजर दर्द उभरकर आया

     जब BMC ने कंगना का ऑफिस तोड़ा था तो कुणाल ने इसका भी मजाक बनाया था। इस बारे में बात करते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कंगना ने कहा, 'वो मेरा मजाक उड़ा रहे थे, मेरे साथ जो हुआ था वो गैरकानूनी था, इनके साथ जो हुआ कानूनी तरीके से हुआ।

    'आप चाहे कोई भी हों, लेकिन ये गलत है'

    उद्धव ठाकरे शासन के दौरान बुलडोजर कार्रवाई का सामना करने वाली एक्ट्रेस ने कहा है उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई इलीगल थी, लेकिन कॉमेडियन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई 'कानूनी' है।

    संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा

    वह अपने साथ हुई घटना को अब हो रही घटना से नहीं जोड़ना चाहतीं। क्योंकि वो काम गैरकानूनी था, लेकिन ये लीगली किया गया। आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान करना (गलत) है। एक ऐसा व्यक्ति जिसके लिए सम्मान ही सबकुछ है, आप कॉमेडी के नाम पर उसका अपमान कर रहे हैं। आप उसके काम की अवहेलना कर रहे हैं।'

    'कॉमेडी के नाम पर गाली देना...'

    कामरा की आलोचना करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'उनकी साख क्या है? ये कौन लोग हैं जो जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सके? कॉमेडी के नाम पर गाली देना, हमारे धार्मिक ग्रंथों का मजाक उड़ाना और हमारी माताओं और बहनों के बारे में मजाक करना। वे खुद को प्रभावशाली कहते हैं और दो मिनट की पॉपुलैरिटी के लिए ऐसा करते हैं। हमारा समाज कहां जा रहा है?'