Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर पिता ने चलाई गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 11:17 AM (IST)

    केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस टीम एक आपराधिक मामले में आरोपी के बेटे को गिरफ्तार करने आई थी। हालांकि पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

    Hero Image
    बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर पिता ने चलाई गोली

    पीटीआई, कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस टीम एक आपराधिक मामले में आरोपी के बेटे को गिरफ्तार करने आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, शनिवार को पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

    उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को हुई जब वालापट्टनम थाने से जुड़ी पुलिसकर्मियों की एक टीम रोशन को गिरफ्तार करने के लिए यहां चिरक्कल स्थित उसके घर गई थी।

    रोशन तमिलनाडु के एक मूल निवासी पर हमले से संबंधित मामले में वांछित है।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "जब हम घर पहुंचे, तो उसके पिता बाबू थॉमस ने अचानक पुलिस टीम पर गोली चला दी। सौभाग्य से, किसी को कोई चोट नहीं आई।"

    जबकि थॉमस को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया, रोशन हाथापाई में भाग गया।

    आरोपी के पिता को थाने लाया गया और उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।

    उन्होंने बताया कि रोशन की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Cash For Query Row: ‘क्या महिलाओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग नियम और कानून हैं?’, निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर उठाए सवाल

    यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: CM बघेल के खिलाफ ईडी ने किए दावे, MoS राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन पर साधा निशाना