Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी, CCTV में कैद हुई वारदात

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 07:37 AM (IST)

    Viral Video कर्नाटक में दुष्कर्म के एक आरोपी के जेल की 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वह लंगड़ाते हुए सड़क क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Viral Video: दुष्कर्म का आरोपी जेल की 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर हुआ फरार

    बेंगलुरु,एजेंसी। कर्नाटक में दुष्कर्म के एक आरोपी के जेल की 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर वापस जेल भेज दिया है.

    23 साल थी आरोपी की उम्र

    23 वर्षीय ऑटो चालक वसंत को दावणगेरे उप-जेल में दुष्कर्म के एक मामले में जेल में डाल दिया गया था। दावणगेरे शहर के बाहरी इलाके करुरु की रहने वाली वसंता को दावणगेरे महिला पुलिस थाने ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में उतरने के बाद वसंता 40 फीट की ऊंचाई से दीवार कूदकर भाग गई थी। फुटेज में दिखाया गया है कि छलांग लगाने के बाद उसके पैर में चोट लग गई थी, फिर भी वह लंगड़ाते हुए सड़क की ओर गया और भागने के लिए एक ऑटो पकड़ा। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

    आरोपी हरिहर तालुक के दुग्गावथी गांव से हुआ गिरफ्तार

    बसवनगर पुलिस ने इस संबंध में एक नया मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी हरिहर तालुक के दुग्गावथी गांव में पाया गया।

    घटना के बाद, उप जेल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय शुरू किए गए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। जेल अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे हैं