Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में 30 जगहों पर छापेमारी, बेनामी संपत्ति मामले में ACB की कार्रवाई

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 10:55 AM (IST)

    भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को कर्नाटक में छापेमारी की। इस क्रम में राज्यभर के 30 जगहों पर छापा दिया गया। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में दी गई। दरअसल 7 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे।

    Hero Image
    कर्नाटक के 30 जगहों पर ACB की छापेमारी

    बेंगलुरु, एएनआइ। भ्रष्टाचार रोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को कर्नाटक में छापेमारी की और जेवरात समेत नकदी बरामद किए। बता दें कि ब्यूरो ने राज्यभर के 30 जगहों पर छापा दिया । यह छापेमारी बेनामी संपत्ति मामले में दी गई। दरअसल 7 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। मामले में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बेंगलुरु, कोलार, धारवाड़ बेल्लारी, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग और कलाबुर्गी के ठिकानों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक साथ छापे मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बेंगलुरु में सहकारी समितियाें के संयुक्त निदेशक डी पांडुरंगा के विजयनगर निवास, जयनगर, मल्लेश्वरम कार्यालय और चित्रदुर्ग घरों में छापे मारे जा रहे हैं। इसके अलावा डब्ल्यूआईएमएस के पूर्व निदेशक और कोप्पल जिला अस्पताल के प्रमुख श्रीनिवास के बेल्लारी और कोप्पल कार्यालयों में उनके घरों पर छापे मारे गए। इसके साथ साथ मंगलूरु निगम के एक अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। लघु सिंचाई अधिशाषी अभियंता देवराज शिवांगी, कोटिलिंगेश्वर और बालाजी नगर में उसके ससुर घर में एसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा है।

    एसीबी की टीमों ने राज्य में धारवाड़ वन अधिकारी श्रीनिवास के घर चित्रदुर्ग और बसवेश्वर मेडिकल कॉलेज हाउस और उसके फार्म हाउस, बीबीएपी अभियंता अंजेनाप्पा और चार और स्थानों पर छापे मारे हैं जबकि कोलार डीएचओ विजयकुमार के घर और कार्यालय और अस्पताल परिसर अन्य छह स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान अधिकारियों के यहां से नकदी, आभूषण और संपत्ति के दस्तावेजों को जब्त किया गया है।

     पिछले साल नवंबर में यहां की प्रशासनिक अधिकारी बी. सुधा के कई ठिकानों पर भी एसीबी ने छापेमारी की थी और बड़ी मात्रा में सोना, नकदी और संपत्ति के कागजात बरामद किए थे। एसीबी ने अधिकारी के एक फ्लैट पर छापा मारा और इतना सामान बरामद किया। इसके अलावा अधिकारी के बेंगलुरु और उडुपी में मौजूद अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। बी. सुधा के पति कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म निर्माता हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner