Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्रः चिक्की मामले में पंकजा मुंडे को क्लीन चिट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2016 06:06 PM (IST)

    206 करोड़ रुपये के चिक्‍की घोटाले में महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को एसीबी ने क्‍लीन चिट दे दी है।

    मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे को भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने 'चिक्की' मामले में क्लीन चिट दे दी है। यह मामला स्कूली बच्चों के लिए 206 करोड़ की सामग्री की आपूर्ति का ठेका देने से संबंधित है। मंत्री पर ठेका देने में अनियमितता बरतने का आरोप था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लीन चिट मिल जाने से मुंडे को बड़ी राहत मिली है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।एसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, 'एसीबी ने मामला बंद कर दिया है। मंत्री के खिलाफ कोई आरोप सत्य साबित नहीं हो पाया।' अधिकारी ने कहा कि एसीबी के अतिरिक्त सीपी केशव पाटिल ने एमपीसीसी के प्रवक्ता सचिन सावंत को पत्र से सूचित कर दिया है।

    कांग्रेस नेता को बताया गया है कि मुंडे के खिलाफ कोई भी आरोप सही साबित नहीं हो पाया।सावंत ने पिछले वर्ष एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने मुंडे के खिलाफ आरोपों की जांच करने की मांग की थी। कांग्रेस नेता ने आरोपों का समर्थन करने वाले दस्तावेजों की एक फाइल भी सौंपी थी।

    स्कूली बच्चों के लिए 'चिक्की' (गुड़ और बादाम से बना मीठा मांस), चटाई, कॉपी, वाटर फिल्टर जैसी सामग्री की आपूर्ति का ठेका दिया गया था। ठेका देने की प्रक्रिया की अनदेखी करने का आरोप था। मुंडे ने आरोपों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि वह जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि यह शब्दों का घोटाला है। ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

    इस्तीफा तैयार कर लिया है और साथ लेकर चलती हूं: पंकजा मुंडे

    सूखे का जायज़ा लेने पहुंची पंकजा मुंडे की सेल्फी पर विवाद, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में