Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसानी से मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, बिना लाइन में लगे OPD की पर्ची; क्या है आभा आईडी जो बदलेगा हेल्थ सिस्टम- पढ़ें सब कुछ

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 10:18 AM (IST)

    आभा अकाउंट के तहत बैंक अकाउंट की तरह ही अब आम लोगों का एक हेल्थ आईडी बनाया जा रहा है। आभा कार्ड में 14 डिजिट का नंबर होता है। इस पर मेडिकल रिकॉर्ड और प्रिस्क्रिप्शन डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। सारा रिकार्ड डिजिटल फार्म में उपलब्ध होगा जिसका एक आईडी और पासवर्ड रहेगा और वह उसी व्यक्ति के पास होगा।

    Hero Image
    आभा आईडी से मिलेंगे कई फायदे (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Abha Health Card: भारत में अलग-अलग योजनाओं को लेकर अलग-अलग कार्ड बनाए जाते हैं। इन दिनों भारत आभा कार्ड को लेकर काफी चर्चा में है, अब आपको आगे इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। क्या है आभा कार्ड कैसे मिलता है इसका फायदा आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आभा कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया है। यानी यह एक तरह का हेल्थ कार्ड है। आभा कार्ड में 14 डिजिट का नंबर होता है। इस पर मेडिकल रिकॉर्ड और प्रिस्क्रिप्शन डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। 

    आयुष्मान भारत योजना की सुविधाओं का उठा सकते लाभ

    यह एक तरह से बाकी पहचान पत्रों के कार्ड के तरह ही काम करता है यानी की इस कार्ड के नंबर से आप आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं ले सकते हैं। इन्हें वेबसाइट या एप के जरिए कभी भी देख सकते हैं।

    अब आपको बताते हैं, आभा आईडी कैसे बनाई जाती है:

    • नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर आपको क्रिएट आभा नंबर का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
    • अपनी पहचान के सत्यापन के लिए आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस चुनें।
    • चयन के अनुसार आपसे आधार या मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इसे भरें।
    • ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें।
    • मांगी गई डिटेल भर दें। आईडी तैयार हो जाएगी।
    • आयुर्वेद व होम्योपैथी जैसी आयुष इलाज सुविधाओं में भी मान्य है।

    क्या मिलेगा फायदा?

    इससे बीमा योजनाओं व सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं। अधिकतर सरकारी अस्पतालों में बिना लाइन में लगे ओपीडी पर्ची भी बना सकते हैं। पूरे भारत में सत्यापित डाक्टरों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आभा हेल्थ आईडी कार्ड देकर उनसे सभी मेडिकल रिकार्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल के भर्ती एवं डिस्चार्ज के विवरण, एमआरआई रिपोर्ट आदि साझा करें।

    यह भी पढ़ें: Abha Health Card: आभा हेल्थ कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं, 14 अंकों का यूनिक नंबर कैसे करेगा काम? यहां पढ़ें सबकुछ