'हार से बौखलाई बीजेपी...', AAP MLA चैतर वसावा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा को गुजरात पुलिस ने पंचायत प्रमुख संजय वसावा के साथ हाथापाई के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चैतर वसावा की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के कारण हिरासत में लिया गया है। AAP ने बीजेपी पर चैतर वसावा को परेशान करने का आरोप लगाया है।

एएनआई, अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन पंचायत प्रमुख संजय वसावा के साथ हुई हाथापाई के बाद गुजरात पुलिस ने एक्शन लिया, जिसे लेकर अब राज्य में सियासी भूचाल खड़ा हो गया है। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चैतर वसावा पर निशाना साधा है।
अरविंद केजरीवाल ने AAP नेता चैतर विसावा की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है। केजरीवाल का कहना है कि चैतर लगातार बीजेपी के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे थे, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- 'घटिया हेलमेट बेचने वालों पर लें एक्शन', केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश; टू व्हीलर चलाने वालों से की ये अपील
AAP ने लगाया बीजेपी पर आरोप
AAP का आरोप है कि बीजेपी ने पहले चैतर विसावा के पीछे गुंडे लगाए और जब वो पुलिस में शिकायत करने पहुंचे तो राजनीतिक दबाव में आकर गुजरात पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया। AAP का कहना है कि बीजेपी ऐसे हथकंडे अपनाकर हमें डरा नहीं सकती है। हम बीजेपी की असलियत जनता के सामने रखना बंद नहीं करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "विसावदर उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी बोखला गई है। इसलिए बीजेपी ने AAP विधायक चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी है। गुजरात के लोग बीजेपी के कुशासन, गुंडाराज और तानाशाही से तंग आ चुके हैं। अब जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी।"
गुजरात में AAP विधायक @Chaitar_Vasava को BJP ने गिरफ़्तार कर लिया।
विसावदर उपचुनाव में AAP के हाथों हार के बाद BJP बौखलाई हुई है। अगर उन्हें लगता है कि इस तरह की गिरफ़्तारियों से AAP डर जाएगी, तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है।
गुजरात के लोग अब BJP के कुशासन, BJP की गुंडागर्दी और…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 5, 2025
गुजरात प्रदेश प्रभारी ने भी बीजेपी को घेरा
वहीं, AAP नेता गोपाल राय ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "AAP विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी शर्मनाक है। हार के बाद बीजेपी ऐसे हथकंडे अपना रही है। गुजरात की जनता भी बीजेपी के अत्याचार से त्रस्त हो गई है।"
#WATCH | Ahmedabad | On the Gujarat by-election results, AAP leader Gopal Rai says, "In the last Gujarat Assembly elections, the Aam Aadmi Party (AAP) made a strong impression, securing around 14% of the vote and winning five seats. However, after BJP's sweeping majority, many… pic.twitter.com/IfgkxkwxFx
— ANI (@ANI) July 5, 2025
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में एएनवीटी की संकलन बैठक चल रही थी। इस दौरान AAP विधायक चैतर वसावा और तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा में बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी की हाथापाई की नौबत आ गई। मामले पर एक्शन लेते हुए गुजरात पुलिस ने चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद AAP ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।