Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था बंगाल का युवक, बीएसएफ ने पकड़ा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:06 AM (IST)

    राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ ने बुधवार देर शाम भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर पोछिना इलाके में बंगाल के वर्धमान निवासी युवक लालचंद शेख को पकड़ा। वह पाकिस्तान होते सऊदी अरब जाना चाहता था। बीएसएफ ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। बता दें कि इस साल बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले तीन लोगों को पकड़ा है।

    Hero Image
    पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था बंगाल का युवक, बीएसएफ ने पकड़ा (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ ने बुधवार देर शाम भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर पोछिना इलाके में बंगाल के वर्धमान निवासी युवक लालचंद शेख को पकड़ा। वह पाकिस्तान होते सऊदी अरब जाना चाहता था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए बीएसएफ ने उसे आगे की पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के रास्ते वहां जाकर मजदूरी करना चाहता था शख्स

    पुलिस के अनुसार, सीमावर्ती इलाके में आने का कारण पूछने पर शेख ने पहले तो सही जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उसका भाई सऊदी अरब में मजदूरी करता है। इस कारण वह भी पाकिस्तान के रास्ते वहां जाकर मजदूरी करना चाहता था। अब सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमें भी उससे पूछताछ करेंगी।

    बता दें कि इस साल बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले तीन लोगों को पकड़ा है। इनमें एक 28 मार्च को चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के निकट पठान खान को आफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

    पहले भी पकड़े गए लोग

    28 मई को पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सालेह मोहम्मद के पूर्व निजी सचिव शकूर खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। चार अगस्त को डीआरडीओ विश्राम गृह के प्रबंधक महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी हैंडलर को सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में पकड़ा गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner