राजस्थान के डीग जिले में महिला को जिंदा जलाया, पुलिसकर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी
राजस्थान के डीग जिले में मंगलवार दोपहर सरला नामक एक महिला को उपले के ढेर (गोबर से बने) पर जबरन बिठाकर उसे जिंदा जलाकर मार दिया गया। इससे पहले उसके साथ मारपीट की गई। सरला पूरी तरह से नहीं जली तो स्वजन और ग्रामीण अधजले शव को मोक्षधाम ले गए। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा पत्थरों से हमला किया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के डीग जिले में मंगलवार दोपहर सरला नामक एक महिला को उपले के ढेर (गोबर से बने) पर जबरन बिठाकर उसे जिंदा जलाकर मार दिया गया। इससे पहले उसके साथ मारपीट की गई। सरला पूरी तरह से नहीं जली तो स्वजन और ग्रामीण अधजले शव को मोक्षधाम ले गए।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को शव का अंतिम संस्कार करने से रोका तो लोग उत्तेजित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा पत्थरों से हमला किया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी।
मारपीट की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अतिरिक्त बल पहुंचने से पहले गांव के पुरुष मौके से फरार हो गए। सरला के भाई विक्रांत की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति अशोक, ससुर, सास, दो देवरों और तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
खोह पुलिस थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।
सरला की शादी वर्ष 2005 में हुई थी
पुलिस के अनुसार सरला की शादी वर्ष 2005 में हुई थी। दंपति के कोई संतान नहीं है। बच्चे नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोग सरला को परेशान करते थे। इतने सालों में कई बार मारपीट की गई, लेकिन फिर समझौते के बाद कुछ दिन सबकुछ सही रहने के बाद उसको फिर प्रताडि़त किया जाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।