Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kochi: डेढ़ साल के बच्चे पर गिरा टीवी सेट, आई गंभीर चोटें; दूसरे दिन अस्पताल में तोड़ा दम

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 01:48 PM (IST)

    कोच्चि में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां एक डेढ़ साल के बच्चे ने घर में रखे टीवी सेट के स्टैंड को छू लिया जिसके बाद पूरा टीवी सेट बच्चे के ऊपर गिर गया। इस दौरान हादसे में बच्चे को गंभीर चोंटे आई। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दूसरे दिन (मंगलवार) को बच्चे की मौत हो गई।

    Hero Image
    डेढ़ साल के बच्चे पर गिरा टीवी सेट, हुई मौत

    पीटीआई, कोच्चि। कोच्चि से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार को बंदरगाह शहर कोच्चि के पास मुवत्तुपुझा में एक डेढ़ साल के बच्चे की दुखद मृत्यु हो गई। बच्चे के ऊपर एक टेलीविजन सेट गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार रात को अब्दुल समद नामक बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार तड़के गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

    पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे पीड़ित के घर पर हुई।

    संदेह है कि बच्चे ने टीवी सेट रखे स्टैंड को छू लिया था। उन्होंने बताया कि स्टैंड और टीवी दोनों अचानक उसके ऊपर गिर गए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

    पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चा यहां पयिप्रा का रहने वाला अनस का बेटा था।

    यह भी पढ़ें- कोच्चि से लंदन जाने वाले यात्री ने ही दी फ्लाइट में बम होने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- Captain Manoj Pandey: ‘...तो मैं मौत को भी मार दूंगा’, जब कैप्टन मनोज पांडे ने पाकिस्तानी सैनिकों को चटाई थी धूल

    comedy show banner