Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद में स्वयंभू धर्मगुरु गिरफ्तार, बुराइयां दूर करने के बहाने लड़की से दुष्‍कर्म का आरोप

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 10:38 AM (IST)

    हैदराबाद के बोरबंडा इलाके में पुलिस ने घर से बुराइयों को दूर भगाने के बहाने एक लड़की से कथित रूप से बार-बार दुष्‍कर्म करने के आरोप मेंएक स्वयंभू धर्मगुरु को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    हैदराबाद में स्वयंभू धर्मगुरु गिरफ्तार, बुराइयां दूर करने के बहाने लड़की से दुष्‍कर्म का आरोप

    हैदराबाद, जेएनएन। बोरबंडा इलाके में पुलिस ने घर से बुराइयों को दूर भगाने के बहाने एक लड़की से कथित रूप से बार-बार दुष्‍कर्म करने के आरोप में  एक स्वयंभू धर्मगुरु को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम आजम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह उस क्षेत्र में रहता था जहां लड़की का घर था। उसने परिवार को बुराइयों से दूर भगाने के लिए कर्नाटक के बीदर जिले में एक दरगाह पर जाने का सुझाव दिया। आजम परिवार के साथ दरगाह पर गए, जहां उन्होंने पीड़िता को लालच दिया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया।

    पंजगुट्टा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त थिरुपन्ना ने बताया कि यात्रा से लौटने के बाद, आजम ने फिर से पीड़िता के घर का दौरा किया और अपने माता-पिता को बाहर रहने के लिए कहा, जबकि उन्होंने बुराइयों से को दूर करने के लिए कुछ धार्मिक भजन सुनाए। लड़की को अकेला पाकर आरोपी ने एक बार फिर उसके साथ दुष्‍कर्म किया। 
    पुलिस ने उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है।  
     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप