विमानन क्षेत्र: 2024 में बम से उड़ाने की झूठी धमकियों का बना रिकॉर्ड, सोशल मीडिया रहा सबसे आगे
भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बम से उड़ाने की झूठी धमकियों ने 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले वर्ष इस तरह की कुल 1019 धमकियां मिलीं। पिछले छह वर्षों में इनकी संख्या 300 गुना से अधिक बढ़ गई है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से लगभग 60 प्रतिशत धमकी भरे संदेश इंटरनेट-मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करके भेजे गए थे।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बम से उड़ाने की झूठी धमकियों ने 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले वर्ष इस तरह की कुल 1,019 धमकियां मिलीं। पिछले छह वर्षों में इनकी संख्या 300 गुना से अधिक बढ़ गई है।
एक आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से लगभग 60 प्रतिशत धमकी भरे संदेश इंटरनेट-मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करके भेजे गए थे।
कैसे दी गई धमकियां
- 611, झूठी धमकियां जारी की गईं
- एक्स पर 281, धमकियां दी गईं
- ईमेल पर 47,
- मौखिक धमकी 45,
- फोन कॉल के जरिये 600
- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के खिलाफ जारी की गईं धमकियां
भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को उठाना पड़ा नुकसान
एक से अधिक भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को 3 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा हर एक ऐसी धमकी पर जिस पर एक्शन लेना पड़ा अनोखा ट्रेंड 2024 में एजेंसियों ने एक अनोखा ट्रेंड नोटिस किया।
एजेंसियों ने पाया कि इस तरह की धमकियां देने के लिए इस्तेमाल किए गए इंटरनेट मीडिया हैंडल में से ज्यादातर ऐसी पोस्ट प्रकाशित होने से कुछ मिनट पहले ही बनाए गए थे।
विमानन क्षेत्र में डर पैदा करने का प्रयास
इसके अलावा पोस्ट करने वालों ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक ही संदेश मं एक से अधिक एयरलाइंस और उड़ानों को टैग किया था। विमानन क्षेत्र में डर पैदा करने का प्रयास यह भारतीय विमानन क्षेत्र में घबराहट और डर पैदा करने का प्रयास था।
देश का नागरिक विमानन क्षेत्र सबसे संवेदनशील
अधिकारियों का कहना है किसी भी देश का नागरिक विमानन क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से सबसे संवेदनशील होता है और इसकी मजबूती सीधे तौर पर देश की छवि और उसके निवेश और पर्यटन सेक्टर की सेहत से जुड़ी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।