Bengal: बंगाल में टिकट जांच रही महिला टिकट परीक्षक पर यात्री ने फेंका गर्म छोला, गिरफ्तार
पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल अंतर्गत बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर स्टेशन पर शनिवार को लोकल ट्रेन में टिकट जांचते समय एक महिला टिकट परीक्षक (टीटीई) पर हमला किया गया। बताया गया कि एक महिला यात्री ने महिला टीटीई के चेहरे पर गरमागरम घुघनी (छोले से बनी एक डिश) फेंक दी जब उसे अपना टिकट दिखाने के लिए कहा गया था।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल अंतर्गत बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर स्टेशन पर शनिवार को लोकल ट्रेन में टिकट जांचते समय एक महिला टिकट परीक्षक (टीटीई) पर हमला किया गया।
महिला टिकट परीक्षक पर यात्री ने फेंका गर्म छोला
बताया गया कि एक महिला यात्री ने महिला टीटीई के चेहरे पर गरमागरम घुघनी (छोले से बनी एक डिश) फेंक दी, जब उसे अपना टिकट दिखाने के लिए कहा गया था। इस घटना से पूर्व रेलवे के सियालदह दक्षिण सेक्शन में हड़कंप मच गया।
महिला यात्री को पकड़कर ट्रेन से नीचे उतारा
महिला टिकट परीक्षक ने आरोप लगाया कि गरम घुघनी उसकी आंखों पर पड़ गई और उसे बुरी तरह जलन होने लगी। अचानक हुई इस घटना और दर्द के कारण वह मदद के लिए चिल्लाई। हालांकि, उस हालत में भी उसने अपनी आंखें पोंछीं और आरोपित महिला यात्री को पकड़कर ट्रेन से नीचे उतारा। चीख-पुकार सुनकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और आरोपित यात्री को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।
आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया आरोपित यात्री का नाम सईदा बीबी है। वह दक्षिण 24 परगना के सुभाषग्राम इलाके में रहती है। उसके पास सुभाषग्राम से सियालदह का टिकट था। लेकिन उसने बारुईपुर आने के लिए टिकट नहीं खरीदा था। आरोपित को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया गया है।
रेलवे पुलिस के अनुसार, लोकल ट्रेन सियालदह दक्षिण सेक्शन के बारुईपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। टीटीई पूजा कुमारी ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में टिकट जांचने गई थीं। उन्होंने दावा किया कि सभी लोग एक-एक करके अपने टिकट दिखा रहे थे और एक यात्री अपने दोस्त के साथ सीट पर बैठकर घुघनी खा रही थी। उनके बगल में बैठे कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि दोनों सुभाषग्राम स्टेशन से सीट पर बैठे थे।
जब उसने दोनों यात्रियों से टिकट मांगा, तो उनमें से एक महिला ने टिकट दिखाने के बहाने उसके चेहरे पर गरम घुघनी फेंक दी।घायल टिकट परीक्षक ने बारुईपुर जीआरपी में यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसे कानूनी सजा देने की मांग की है।
बिना टिकट ट्रेन में चढ़े एक यात्री ने टीटी का गला घोंटा
मालूम हो कि कुछ दिन पहले इसी ज़िले के कैनिंग स्टेशन पर भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। कैनिंग स्टेशन पर डाउन बालीगंज-कैनिंग लोकल में टिकट जांचते समय एक और महिला टीटीई पर हमला हुआ था। बिना टिकट ट्रेन में चढ़े एक यात्री ने तनुश्री राय नाम की टिकट निरीक्षक का गला घोंट दिया। साथी यात्रियों ने उसे बचा लिया और आरोपित को पकड़ लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।